MP के कटनी में सिलेंडर फटने से लगी आग, धमाके के बाद चाय-नाश्ता दुकान में मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. जिले के बड़वारा इलाके में एक चाय नाश्ता की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इत्तिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. जिले के बड़वारा इलाके में एक चाय नाश्ता की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इत्तिला दी. खबर मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। खबर के मुताबिक, इस घटना में करीब 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. हादसा इतना भीषण था कि दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी. घटना कटनी जिले के बड़वारा इलाके की विलायतकला गांव की है. 

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

आगजनी की घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. विलायतकला गांव के एक चाय-नाश्ता की दुकान में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई आगजनी की घटना से हड़कंप मंच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया है. LPG  होने के चलते आग तेजी से फैली जिसे बुझाने में काफी दिक्कत आई. कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे बढ़ने से बुझाया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें इंदौर के कलाकारों ने ब्लैक स्टोन से विश्व की सबसे बड़ी 'टंट्या मामा भील' की आकृति बनाई, किया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम

Advertisement

आग में झुलसे लोगों को इलाज जारी 

इस घटना में SHO अनिल यादव का कहना है कि विलायतकला गांव में एक चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर का रिसाव होने से आग लग गई जिससे 3 लोग घायल हो गए है, आग की सूचना पर मौके पर पुलिस ने आसपास लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. आगजनी से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर फटने से लगी आग एक दुकान शुरू हुई. देखते देखते आग ने दूसरी  दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें NDTV Interview : फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं रामलला के दर्शन कर चुका हूं, अब शूटिंग खत्म होने पर जाऊंगा अयोध्या'

Topics mentioned in this article