Madhya Pradesh News: देश भर में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया. वहीं जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के जन्म दिवस के मौके पर इंदौर (Indore) के कलाकारों ने विश्व की सबसे बड़ी टंट्या मामा भील की आकृति बनाई. कलाकारों ने ब्लैक स्टोन से अटल बिहारी वाजपेई परिसर में ये आकृति बनाई है.
इंदौर के कलाकारों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के मालवा- निमाड़ के जननायक कहे जाने वाले क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के जन्मदिन के उपलक्ष में 15000 वर्ग स्क्वायर फीट की आकृति इंदौर के कलाकारों ने ब्लैक स्टोन से बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इंदौर के कलाकारों के द्वारा ब्लैक स्टोन से टंट्या मामा भील की बनाई गई, यह आकृति विश्व की सबसे बड़ी आकृति है, जिसे 6 कलाकारों ने मिलकर 2 दिन में बनाया है.
टंट्या मामा भील का जन्म 26 जनवरी 1842 को हुआ था
कलाकारों के द्वारा महान क्रांतिकारी टंट्या मामा भील की आकृति बनाने का उद्देश्य उनके बलिदान के बारे में समाज के हर वर्ग को बताना था. गौरतलब है कि महान क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा भील का जन्म 26 जनवरी 1842 को आदिवासी परिवार में हुआ था. जिन्होंने देश की आजाद के लिए अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.