200 दिन में 4 गुना पैसा... MP के इस शहर में चला मालामाल बनाने का खेल, अब पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Katni Money Fraud: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 200 दिनों मे चार गुना रकम देने की लालच देने वाली चिटफंड कंपनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Katni Money Fraud: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 200 दिनों मे चार गुना रकम देने की लालच देने वाली चिटफंड कंपनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है. आरोपी डेढ़ साल से फरार था और कुठला थाना पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था.

चिटफंड कंपनी के फरार मास्टरमाइंड का नाम विश्वजीत सिंह था. आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. वह डेढ़ साल से ज्यादा समय से फरार था. चिटफंड कंपनी ASEC इन्वेस्टर्स ग्रुप के नाम से कंपनी चल रही थी, जिसमें 2 प्रतिशत प्रतिदिन और 200 दिन में 4 गुना रकम देने का लालच देकर सैकड़ो ग्राहकों से लाखो करोड़ो रु जमा कराय गया था. लेकिन इन्वेस्टरों से जमा कराए गए रुपये नही मिलने पर करीब 10 लोगो की शिकायत पर 22 फरवरी 2023 को पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

पहले फंसाया, फिर हुए फरार

मामले पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ASEC इन्वेस्टर्स ग्रुप कंपनी कटनी के पन्ना मोड़ के पास खोली गई थी जिसका फाउंडर विश्वजीत सिंह नामक युवक था. इन लोगों ने 2 प्रतिशत प्रतिदिन देने और 200 दिन में 4 गुना पैसा देने का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराए और जब पैसा देने की बारी आई तो ये लोग भाग खड़े हुए.

Advertisement

36 लाख रु की धोखाधड़ी

उन्होंने कहा कि थाना कुठला में 2 अलग-अलग अपराध दर्ज किये गए थे. दोनों प्रकरणों में करीब 36 लाख रु की धोखाधड़ी सामने आई थी. जिसमें 4 लोगो के नाम पर मामला दर्ज किया गया था. 3 लोगों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एक मुख्य अभियुक्त विश्वजीत फरार हो गया था, जिसे कल गिरफ्तार करते हुए आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने की अपील 

थाना कुठला के प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने इस कंपनी में अपने रु जमा किये थे कंपनी से कोई शिकायत है तो वह आगे आएं और विवेचना में सहयोग करें ताकि इस तरह धोखेबाजों के साथ वह सख्त से सख्त कार्यवाही कर सकें.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जहां-जहां गए राहुल, वहां-वहां डूबी कांग्रेस! क्या कहते हैं परफॉर्मेंस के आंकड़े?


 

Topics mentioned in this article