विज्ञापन

200 दिन में 4 गुना पैसा... MP के इस शहर में चला मालामाल बनाने का खेल, अब पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Katni Money Fraud: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 200 दिनों मे चार गुना रकम देने की लालच देने वाली चिटफंड कंपनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है.

200 दिन में 4 गुना पैसा... MP के इस शहर में चला मालामाल बनाने का खेल, अब पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Katni Money Fraud: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 200 दिनों मे चार गुना रकम देने की लालच देने वाली चिटफंड कंपनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है. आरोपी डेढ़ साल से फरार था और कुठला थाना पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था.

चिटफंड कंपनी के फरार मास्टरमाइंड का नाम विश्वजीत सिंह था. आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. वह डेढ़ साल से ज्यादा समय से फरार था. चिटफंड कंपनी ASEC इन्वेस्टर्स ग्रुप के नाम से कंपनी चल रही थी, जिसमें 2 प्रतिशत प्रतिदिन और 200 दिन में 4 गुना रकम देने का लालच देकर सैकड़ो ग्राहकों से लाखो करोड़ो रु जमा कराय गया था. लेकिन इन्वेस्टरों से जमा कराए गए रुपये नही मिलने पर करीब 10 लोगो की शिकायत पर 22 फरवरी 2023 को पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

पहले फंसाया, फिर हुए फरार

मामले पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ASEC इन्वेस्टर्स ग्रुप कंपनी कटनी के पन्ना मोड़ के पास खोली गई थी जिसका फाउंडर विश्वजीत सिंह नामक युवक था. इन लोगों ने 2 प्रतिशत प्रतिदिन देने और 200 दिन में 4 गुना पैसा देने का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराए और जब पैसा देने की बारी आई तो ये लोग भाग खड़े हुए.

36 लाख रु की धोखाधड़ी

उन्होंने कहा कि थाना कुठला में 2 अलग-अलग अपराध दर्ज किये गए थे. दोनों प्रकरणों में करीब 36 लाख रु की धोखाधड़ी सामने आई थी. जिसमें 4 लोगो के नाम पर मामला दर्ज किया गया था. 3 लोगों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एक मुख्य अभियुक्त विश्वजीत फरार हो गया था, जिसे कल गिरफ्तार करते हुए आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

पुलिस ने की अपील 

थाना कुठला के प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने इस कंपनी में अपने रु जमा किये थे कंपनी से कोई शिकायत है तो वह आगे आएं और विवेचना में सहयोग करें ताकि इस तरह धोखेबाजों के साथ वह सख्त से सख्त कार्यवाही कर सकें.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जहां-जहां गए राहुल, वहां-वहां डूबी कांग्रेस! क्या कहते हैं परफॉर्मेंस के आंकड़े?


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close