विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

काशी एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिए में लगी आग, धुआं निकलता देख ट्रेन से कूदे यात्री

Kashi Express Fire: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में काशी एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिए में आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को रुकवाया गया.

काशी एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिए में लगी आग, धुआं निकलता देख ट्रेन से कूदे यात्री

Kashi Express Train Bogie Wheel Fire: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार शाम को काशी एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे के पहियों में अचानक आग और धुआ निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान तुरंत ही ट्रेन को रुकवाया गया और डिब्बे में सवार यात्री घबरा कर नीचे उतर गए. यह घटना जिले के चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित तवा ब्रिज की है. काशी एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक गोरखपुर काशी एक्सप्रेस खंडवा से निकलकर इटारसी की ओर बढ़ी थी कि खंडवा जिले के चरखेड़ा स्टेशन आपके पास तवा ब्रिज पर एक डिब्बे से धुआं निकलता हुआ दिखा. ट्रेन में सवारी यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत गार्ड को दी. जैसे ही ट्रेन रुकी तो यात्री धुआं उठता देख घबराकर डिब्बे से बाहर कूदने लगे.

बड़ा हादसा टला

सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया. इससे बड़ा हादसा टल गया. आग बुझाने के बाद बोगी की अच्छे से जांच की गई. फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया.

प्राथमिक जांच में क्या सामने आया

चारखेड़ा स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुआं उठने की बात सामने आई है. घटना के चलते दो से तीन ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं. काशी एक्सप्रेस को आवश्यक जांच के बाद आगे रवाना कर दिया गया.

3 दिन पहले ट्रेन में बम की अफवाह

बता दें कि 3 दिन पहले ही बम के अफवाह के चलते कामायनी एक्सप्रेस को खंडवा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई थी. हालांकि ट्रेन में बम होने की बात झूठी निकली थी. इस घटना के बाद से ही रेल विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. काशी एक्सप्रेस में आग की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी तुरंत ही एक्टिव हुए और मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से रेलवे में मचा हड़कंप, डॉग स्क्वायड लेकर ऐसे की गई चप्पे-चप्पे की तलाशी, फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close