
Indian Railways News: रेलवे के चार जोन को एक साथ जोड़ने वाले देश के इकलौते खंडवा रेलवे जंक्शन (Khandwa Railway Junction) पर शनिवार दोपहर अचानक उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहां से गुजरने वाली कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन (Kamayani Express Train) में बम होने की सूचना स्थानीय रेल पुलिस (Rail Police) अधिकारियों को मिली . इसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारियों के साथ ही जीआरपी (GRP) , आरपीएफ (RPF) और जिला पुलिस बल डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी अभियान को अंजाम दिया.
हालांकि, अच्छी बात ये रही कि करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ. बाद में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद खंडवा स्टेशन से ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि ट्रेन में बम होने की सूचना औरंगाबाद से जीआरपी के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को मिली थी, जिसके चलते यह पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई.
औरंगाबाद से मिली थी ट्रेन में बम होने की सूचना
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी एनपी ठक्कर ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 41 मिनट पर भोपाल स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम से उन्हें जानकारी मिली थी कि ट्रेन नंबर 01072 (कामायनी एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच नंबर S4 या S5 या फिर इसके थर्ड एसी के डिब्बा नम्बर B4 या B5 में बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि ये कॉल औरंगाबाद से आई थी. इसके साथ ही कंट्रोल रूम से बताया गया था कि यह ट्रेन फिलहाल खंडवा से कुछ दूरी पर स्थित तलवाड़िया स्टेशन तक पहुंच चुकी है, जो कुछ मिनट के बाद खंडवा स्टेशन पर पहुंचने वाली है, जिस पर, इस गाड़ी को खंडवा जीआरपी टीम के साथ चेक करने के निर्देश भोपाल स्थित कंट्रोल रूम से जारी किए गए थे.
यह भी पढ़ें- क्या कहें और क्या नहीं... अपने नेताओं को BJP देगी खास ट्रेनिंग, जानें क्या है पूरा प्लान
इस तरह ली गई ट्रेन में बम की तलाशी
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही आरपीएफ के थाना प्रभारी संजीव शुक्ला और खंडवा स्टेशन अधीक्षक अरविंद शाहा को भी इस बारे में बताया गया, जिस पर ट्रेन आने के पहले ही ये सभी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए. इनके साथ ही जिला पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ आरआई अरविंद दांगी भी मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर ट्रेन की अंतिम बोगी से शुरू करते हुए इंजन तक पूरी तलाशी ली. हालांकि, चेकिंग के दौरान जांच दल को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला. तब जाकर रेलवे के अफसरों ने राहत की सांस ली. रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने पूरी तरह संतुष्ट हो जाने पर बड़े अधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद ट्रेन को खंडवा से अगले स्टेशन पर जाने के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें- ‘सहन कर पा रहे हो?' मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा, युवकों को बुलेट के पास बैठाकर सुनाई आवाज