Karwa Chauth 2025 LIVE Updates: देशभर में करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है. यह दिन हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस व्रत का संबंध पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य से जुड़ा है. महिलाएं इस दिन दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं. सुहाग के प्रतीक लाल साड़ी, सिंदूर, चूड़ियां, बिंदिया, महावर और गहनों से सजी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. इस व्रत को लेकर महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. घरों में साज-सज्जा, पूजा की थालियां सजाना और करवे खरीदना सब पहले से लिया जाता है.
Moon Rise Time in MP: एमपी के इन शहरों में इतने बजे दिखा चांद
- सिंगरौली-8:02
- मऊगंज-8:04
- सीधी- 8:05
- रीवा- 8:07
- सतना-8:09
- अनूपपुर-8:09
- भिंड- 8:09
- मैहर- 8:10
- शहडोल-8:10
- कटनी-8:12
- पन्ना-8:12
- डिंडौरी- 8:12
- निवाड़ी- 8:13
- छतरपुर-8:13
- उमरिया- 8:13
- दमोह-8:14
- मुरैना- 8:15
- मंडला-8:16
- जबलपुर-8:16
- ग्वालियर-8:16
- दतिया-8:16
- बालाघाट-8:18
- टीकमगढ़-8:19
- सागर-8:19
- शिवपुरी- 8:20
- सिवनी- 8.20
- नरसिंहपुर- 8:20
- अशोकनगर- 8:22
- छिंदवाड़ा- 8:23
- गुना-8:23
- श्योपुर-8:24
- विदिशा- 8:24
- रायसेन-8:25
- नर्मदापुरम-8:26
- भोपाल-8:26
- राजगढ़-8:27
- बैतूल-8:28
- सीहोर-8:28
- पांढर्ना- 8:28
- हरदा-8:30
- आगर मालवा- 8:31
- शाजापुर-8:31
- उज्जैन- 8:33
- इंदौर-8:34
- देवास-8:34
- खंडवा- 8:34
- मंदसौर-8:34
- बुरहानपुर-8:36
- रतलाम-8:36
- नीमच-8:36
- धार-08:37
- झाबुआ- 08:39
- खरगोन-8:39
- बड़वानी-8:40
- आलीराजपुर-8:41
ऐसा है शुभ मुहूर्त?
पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर 2025 को रात में 10:54 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन 10 अक्टूबर 2025 की शाम को 07:38 बजे समाप्त होगी. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05:57 से लेकर 07:11 बजे तक रहेगा. इस तरह सुहागिनों को करवा चौथ की पूजा के लिए कुल 1 घंटा 14 मिनट मिलेंगी. जिस चांद को देखने के बाद सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत खोलती हैं, वह 10 अक्टूबर 2025 की रात को 08:13 बजे निकलेगा.
छत्तीसगढ़ में यहां इतने बजे दिखा चांद
भिलाई - 8:06 मिनट पर
रायपुर- 8:05 मिनट पर
बिलासपुर- 8:01मिनट पर
जगदलपुर- 8:08 मिनट पर
सरगुजा-7:54 मिनट पर
करवा चौथ के चांद से जुड़े अपडेट के लिए (Karwa Chauth LIVE) देखते रहे ये लाइव अपडेट्स...
Husband Wife at Karwa Chauth Night: ऐसे बढ़ता है पति-पत्नी के बीच प्यार
चांद का दीदार हो गया है. अब पत्नी को व्रत खोलने के बाद ये काम करने चाहिए, जिसके बाद दोनों के बीच ज्यादा प्यार बढ़ेगा. करवा माता की पूजा के दौरान थाली में सजाए फूल को संभालकर बेडरूम या अलमारी में किसी अच्छी जगह रख दें. इसके अलावा करवा चौथ की रात चंद्र पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा करें. दंपती गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें. फिर पति अपनी पत्नी के माथे पर कुमकुम लगाए. इससे रिश्ते की कड़वाहट दूर होती है.
पति अपनी पत्नी को करवा चौथ पर व्रत खोलने के बाद लाल या गुलाबी रंग का कोई उपहार जैसे इत्र या परफ्यूम दें. साथ ही सुहाग की सामग्री दान करें. जैसे- सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, मेहंदी. इससे करवा माता का आशीर्वाद मिलता है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
Karwa Chauth 2025: देशभर में हुआ चांद का दीदार
मध्य प्रदेश के साथ देशभर में चांद का दीदार हो गया है. सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोल लिया है. एमपी के हर शहर में भी अब चांद का दीदार हो चुका है.
Karwa Chauth Chaand Arghya: करवा चौथ पर पति पास में न हो तो महिलाएं कैसे व्रत खोलें
कभी-कभी सुहागिनों के पति घर पर नहीं होते हैं. वह ऑफिस या घर से दूर कहीं काम से होते हैं. इस वजह से महिलाएं करवा चौथ पर व्रत खोलने के लिए चिंतित रहती हैं, लेकिन आप पति के पास में न होने पर भी व्रत खोल सकती हैं. उसके लिए सुहागिनें विधिपूर्वक करवा माता की पूजा करें और चांद निकलने से पहले वीडियो कॉल से पति का चेहरा देख सकती हैं और फिर चंद्रमा को अर्घ्य दें. अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखकर पानी पी लें. इससे आपका व्रत खुल जाएगा. इसके अलावा आप पति की तस्वीर भी देख सकती हैं.
Chand Kab Niklega: चांद को अरग देते समय क्या बोलें
चांद को अर्घ्य देते समय पति का नाम लें, मंत्र का जाप करें और चांद की रक्षा स्तुति करें. मंत्रों में "ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:", "ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:", "ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम. नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम", ॐ चंद्राय नमः जैसे मंत्रों का जाप कर सकती हैं.
MP Karwa Chauth Moonrise Time LIVE: एमपी के शहरों में इतने बजे निकलेगा चांद
Moon Rise Timing in MP: मध्य प्रदेश में भी सुहागिनें चांद निकलने का इंतजार कर रही हैं. अब कुछ ही समय बाद शहरों में चांद निकलने शुरू हो जाएगा. एमपी के सभी शहरों में 8 बजे के बाद चांद निकलना शुरू होगा. सबसे पहले सिंगरौली में 8:02 बजे चांद निकलेगा. ग्वालियर में 8:16 बजे, भोपाल में 8:26 बजे, इंदौर में 8:34 बजे और उज्जैन में 8:33 बजे चांद निकलेगा.
Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time LIVE: महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद, जानें कारण
करवा चौथ पर छलनी से चांद देखने की परंपरा धार्मिक कथा से जुड़ी हुई है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एक बार वीरवती नाम की पतिव्रता महिला ने करवा चौथ का निर्जल व्रत रखा था. जब शाम हुई तब तक वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी. तब उसके भाइयों ने चांद निकलने से पहले ही एक पेड़ की ओट में छलनी लगा दी और उसके पीछे आग जला दी. फिर बहन से कहा, देखो चांद निकल आया, अब तुम अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा कर सकती हो. इसके बाद वीरवती ने उस झूठे चांद को देखकर अपना व्रत खोल लिया.
जिसके कारण उसका व्रत खंडित हो गया और उस दोष के चलते उसके पति की मृत्यु हो गई, लेकिन वीरवती को अपने व्रत और तप पर पूरा विश्वास था, जिसके कारण उसने अपने मृत पति को सुरक्षित रखा और अगले साल एक बार फिर विधि-विधान से करवा चौथ व्रत को पूरा किया. मान्यता है कि उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर चौथा माता ने उसके पति को दोबारा जीवित कर दिया. तब से लेकर आज तक करवा चौथ पर छलनी से चांद को देखने की परंपरा चली आ रही है. हालांकि इसके पीछे मान्यता ये भी है कि छलनी से चांद देखने पर जितने प्रतिबिंब बनते हैं, उतनी आयु पति की बढ़ जाती है.
MP Karwa Chauth Moonrise Time LIVE: छत्तीसगढ़ के सीएम ने दीं शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा, अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं.
अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/BnBqfxmCdS
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2025
MP Karwa Chauth Moonrise Time LIVE: भोपाल में कब निकलेगा चांद?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुहागिनें चांद का इंतजार कर रही होंगी, ताकि जैसे ही चांद निकले उसका दीदार कर सकें. बता दें कि भोपाल में चांद 8:26 बजे निकलेगा.
Karwa Chauth Moon Rise Time LIVE: पहला करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये जोड़ियां
'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर का ये पहला करवा चौथ होगा. अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से हाल ही में कलर्स टीवी के शो 'पति-पत्नी और पंगा' में शादी की.
Karwa Chauth 2025 LIVE: सोलह श्रृंगार कौन-कौन से हैं, जानिए उनका महत्व
Karwa Chauth 2025 LIVE:जीतू पटवारी ने ऐसे दी बधाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है कि "संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ की मंगलमय शुभकामनाएं. माता पार्वती आप सभी को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद एवं मनोवांछित अभिलाषाएं पूर्ण करें, यही मेरी प्रार्थना है."
संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ की मंगलमय शुभकामनाएं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 10, 2025
माता पार्वती आप सभी को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद एवं मनोवांछित अभिलाषाएं पूर्ण करें, यही मेरी प्रार्थना है।#KarwaChauth pic.twitter.com/DvJAUnT89J
Karwa Chauth 2025 LIVE: दीपक बैज ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लिखा है कि भारतीय संस्कृति में समर्पण और अखंड सौभाग्य के प्रतीक 'करवा चौथ' के पावन पर्व की समस्त मातृ शक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
भारतीय संस्कृति में समर्पण और अखंड सौभाग्य के प्रतीक 'करवा चौथ' के पावन पर्व की समस्त मातृ शक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/qbB61ddKsk
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) October 10, 2025
Karwa Chauth 2025 LIVE: जामनगर में करवा चौथ से पहले महिलाओं ने उत्सुकता से शगुन मेहंदी लगवाई
Jamnagar, Gujarat: In Jamnagar, women eagerly applied Shagun mehndi ahead of Karva Chauth pic.twitter.com/wRtRkszmXu
— IANS (@ians_india) October 9, 2025
Karwa Chauth 2025 LIVE: सोलह श्रृंगार का महत्व
Karwa Chauth 2025 LIVE: भारतीय संस्कृति में स्त्री के सोलह श्रृंगार का अत्यधिक महत्व है. ये 16 श्रृंगार नारी की सुंदरता, समृद्धि, और वैवाहिक स्थिति का प्रतीक माने जाते हैं. विवाह के समय और धार्मिक अनुष्ठानों में इन सोलह श्रृंगारों का विशेष रूप से पालन किया जाता है.