Lawrence Bishnoi: करणी सेना अध्यक्ष बोले- लॉरेंस बिश्नोई विदेशों में आतंकी, भारत में क्यों नहीं? ऐसे मुस्लिमों को बताया भाई

Raj Shekhawat Vs Lawrence Bishnoi: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को धर्म योद्धा बताना बेतुका है. वह विदेश से गैंग चलाने वाला संगठित अपराधी है. कई देशों ने उसे आतंकवादी घोषित कर दिया है, तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई किसी भी तरह से धर्म योद्धा नहीं है, वह देश को नुकसान पहुंचाने वाला संगठित अपराधी है. लॉरेंस गैंग विदेश में बैठकर नशे का कारोबार चलाती है, फिरौती वसूलती है और प्रभावशाली लोगों पर हमले करवाती है. शेखावत ने कहा कि उसकी गतिविधियां किसी भी मायने में आतंकवाद से कम नहीं हैं.

शेखावत ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई देशों ने इस गैंग को आतंकवादी घोषित कर दिया है, लेकिन भारत में ऐसा कदम अभी तक नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि लौरेंस गैंग के कारण व्यापारी वर्ग डर के माहौल में काम कर रहा है, जबकि वही देश की आर्थिक रीढ़ है. यह डर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है, इस पर सरकार की चुप्पी समझ से परे है.  

MP News: कौन हैं नेहा जैन, उनके पति अलकेश, जिन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

सुखदेव सिंह गोगामी की हत्या को सामूहिक चोट

शेखावत ने कहा कि गैंग द्वारा की गई सुखदेव सिंह गोगामी की हत्या सिर्फ व्यक्तिगत नुकसान नहीं, बल्कि एक सामूहिक चोट है. मेरे मुखिया को इन्होंने मारा है, तो इसकी पीड़ा पूरा समाज महसूस करता है. बता दें कि इससे पहले भी शेखावत लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ से अधिक की नकद राशि देने का ऐलान कर चुके हैं.

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

लॉरेंस को फॉलो करना अपराध मानसिकता का संकेत

लॉरेंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं को लेकर शेखावत ने कहा कि ऐसे युवा बेहद सीमित हैं और वे खुद भी अपराधी मानसिकता वाले होते हैं. उनका कहा कि देश का असली युवा भगत सिंह, शिवाजी और महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानता है. अपराधी और नशा फैलाने वालों को आदर्श मानने वाले लोग मुख्यधारा समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

Advertisement

अकड़ तो दखिए... टांग पर टांग, सामने शराब का गिलास और जुबान पर धमकी! बुधनी के ऑफिस में रात में अय्याशी

देश प्रेमी मुस्लिम मेरा भाई 

शेखावत ने कहा कि जो मुस्लिम इस देश से प्रेम करता है, वह उनका भाई है. लेकिन जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हैं, बम विस्फोट करते हैं या आतंकवाद फैलाते हैं, उनके लिए किसी प्रकार की माफी, रियायत या कानून का विकल्प नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देशद्रोही की पहचान धर्म से नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा से तय होगी. सुरक्षाबल किसी भी धर्म के हों, वे पहले देश के सिपाही हैं. लेकिन आतंकवादियों के खिलाफ केवल कठोर से कठोर कार्रवाई ही समाधान है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

UP के रमीज, हरियाणा के संजय कौन? क्या इनकी वजह से बिखर रहा लालू का कुनबा, RJD में क्या करते हैं, सबकुछ जानें

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!

Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?