
Kanker Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, नक्सली (Naxalites) कांकेर जिले (Kanker District) में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उलिया और माड़ पखांजूर (Pakhanjur) के बीच टेकरी के पास आईईडी (IED) बिछा रखी थी, जिसे सुरक्ष बलों (Security Forces) ने वक्त रहते पता लगाकर डिफ्यूज कर दिया.
सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को ग्राम उलिया और माड़ पखांजूर के मध्य टेकरी के पास आईईडी बिछे होने का पता चला. ये आईईडी 3 पाइप बम और दो कूकर बम के रूप में लगाया गया था, जिसे पता लगाने के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद जवानों ने सभी आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस सफलता की पुष्टि की है. आपको बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव के दौरान इसी जगह पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
ये भी पढ़ें-शहीद जवान जोगिंदर सिंह के पार्थिव शरीर के साथ चले हजारों लोग, निकाली 14 किमी लंबी तिरंगा यात्रा
पहले चरण के मतदान वाले दिन घटी थी 8 नक्सल घटनाएं
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव वाले दिन नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था. इसके साथ ही आठ स्थानों पर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की घटना भी सामने आई थी. मतदान की सुरक्षा में गए सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में सुकमा जिले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इसके अलावा जिले में ही एक स्थान पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें-रमन सिंह ने बताया BJP छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें जीत रही है, लेकिन CM के सवाल पर बोले...