MP Congress News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) को लेकर सीडब्ल्यूसी मेम्बर कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) का बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बयान में कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को कमलेश्वर पटेल ने नसीहत दी.
पार्टी में गुटबाजी को लेकर पटेल ने कहा, 'मुखिया मुख सों चाहिए, खान पान को एक, पालै पोसै सकल अंग, तुलसी सहित विवेक'. इसके आगे उन्होंने कहा कि गुटबाजी प्रतिस्पर्धा को लेकर हमेशा रही है, लेकिन इतनी गुटबाजी भी न हो.
पार्टी बनाने का लगाया आरोप
पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश के प्रभारी का काम समन्वय बनाना होता है, न कि पार्टी बनना है. प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी का पद महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत आपस में नाराजगी हो सकती है , लेकिन बहुत बड़ी नाराजगी से समाधान नहीं होगा.
संगठन सृजन में ...
संगठन सृजन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल की भावानाओं को दरकिनार करने की कोशिश हुई. जहां गड़बड़ियां हुई हैं, उनकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसा कई बार हुआ, लेकिन यहां तो मध्य प्रदेश को लेकर हाईकमान ने माना है कि गड़बड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें- सीहोर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जब्बार के खिलाफ एक्शन, नगर पालिका ने कथित अवैध घर पर चलाया बुलडोजर
जमीनी नेताओं को किया दरकिनार
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति और गुटबाजी पर बोलते हुए कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जमीनी नेताओं को दरकिनार करना गलत है. यह विसंगतियां हाईकमान के संज्ञान में हैं. लिहाजा, व्यापार करने वालों को नहीं, जमीनी लोगों को मौका मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने EOW के कस्टोडियल रिमांड को किया खारिज