लोकसभा चुनाव को बाकी हैं सिर्फ 4 महीने... क्या हैं MP में कांग्रेस के इस फेरबदल के मायने?

कांग्रेस की नई नियुक्तियों ने यह भी संकेत दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव से सिर्फ चार महीने पहले प्रदेश में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पार्टी पूरी तरह से युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने

MP Congress President Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में अनुभवी कमलनाथ (Kamalnath) का साढ़े पांच साल का पुराना युग समाप्त हो गया. ओबीसी (OBC) नेता और विधानसभा चुनाव (Assembly Election) हारे जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) को नया प्रदेश पार्टी प्रमुख नियुक्त किया गया है. आदिवासी नेता उमंग सिंगार को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है जबकि ब्राह्मण विधायक हेमंत कटारे को नया उपनेता बनाया गया है. 

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस ने 'ओबीसी-आदिवासी-ब्राह्मण' सोशल इंजीनियरिंग कदम के माध्यम से सत्तारूढ़ भाजपा के 'ओबीसी-दलित-ब्राह्मण' सोशल इंजीनियरिंग (सीएम और दो डिप्टी सीएम) फॉर्मूले का जवाब दिया है.

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: जज की कार का एंबुलेंस के तौर पर उपयोग करने वाले मामले में मप्र के मुख्यमंत्री ने डीजीपी को जांच के दिए निर्देश

Advertisement

चुनाव में हार गए थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस की नई नियुक्तियों ने यह भी संकेत दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव से सिर्फ चार महीने पहले प्रदेश में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पार्टी पूरी तरह से युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने जा रही है. तीन नई नियुक्तियों में से सिंगार और कटारे ने हालिया चुनाव में जीत हासिल की थी लेकिन पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर की राऊ सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता मधु वर्मा से 35,500 से अधिक वोटों से हार गए थे.

यह भी पढ़ें : MP News: सतना के पूर्व नगर निगम आयुक्त हुए बर्खास्त, लाखों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे

मालवा-निमाड़ से आते हैं नए अध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार 66 विधानसभा सीटों वाले मजबूत मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं, जहां बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं हेमंत कटारे 34 सीटों वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं जहां कांग्रेस ने 16 तो बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.

Topics mentioned in this article