मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता विपक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं. NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में उन्होंने शिवराज सिंह के सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने कहा कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में काफी अंतर होता है. पूर्व CM ने इस मौके तकरीबन सभी मुद्दों पर खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने चैनल को लॉन्चिंग की शुभकामनाएं देने के साथ ही जनता से भी कहा कि ये उनके भविष्य का चुनाव है. इसलिए वे सोच-समझकर सरकार चुनें.
कमलनाथ ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी विश्वास नहीं है. माफिया औऱ भ्रष्टाचार अब प्रदेश की पहचान बन गए हैं. शिवराज सरकार ने छह बार इन्वेस्टमेंट समिट किया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. मैंने एक बार इंदौर में समिट किया औऱ ढेरों निवेश आए. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब मैं केन्द्र में कॉमर्स मिनिस्टर था तो टॉयोटा जैसी कंपनियों को भारत में लाया था. उन्होंने दावा किया कि इंटरनेशनल प्रेस उन्हें शैतान कहती थी लेकिन मैंने हमेशा किसानों का साथ दिया. क्योंकि मैं जानता हूं कि हमारे किसान अन्न तो उपजा सकते हैं लेकिन पैसे वालों का मुकाबला नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें- NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च पर बोले CM शिवराज- राज्य में बुलडोजर चलता रहेगा