Kailash Vijayvargiya in Chhindwara: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की विकास की लहर से कोई अछूता नहीं रहेगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पिछले 40 साल से छिंदवाड़ा का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन यहां आज भी विकास की बहुत जरूरत है.
'राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े पर्याय है कमलनाथ'
कमलनाथ पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े पर्याय कमलनाथ ही हैं. पहले खुद सांसद बनते हैं, इसके बाद अपनी पत्नी को सांसद बनाते हैं और अब बेटे को सांसद बनाया. भारतीय राजनीति में कांग्रेस के इस तरह के परिवारवाद के उदाहरण कई हैं. नाथ परिवार की वजह से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को न तो लोकसभा का टिकट मिल पा रहा और न ही पार्टी में वह सम्मान मिल रहा जिसके वे हकदार है.
'कमलनाथ का जनता के कल्याण से कोई मतलब नहीं'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ 24 घंटे में चुनाव लड़ते हैं. उनका विकास से एवं जनता के कल्याण और गरीबों के उत्थान से कोई सरोकार नहीं है. वे चुनाव लड़ते हैं, बोरी खोलते हैं और चुनाव जीत जाते हैं. कमलनाथ के दोस्त और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने झाबुआ के भाषण में कहा था कि मैं केंद्र से एक रुपये भेजता हूं और किसान के पास 15 पैसे पहुंचते हैं. कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Polls 2024: चुनाव तारीखें आने के बाद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को दिया खास मैसेज, जानिए यहां
'प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जीरो टॉलरेंस पर कार्य'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है. पीएम मोदी अगर 100 रुपए केंद्र से भेजते हैं तो हितग्राहियों, लाभार्थियों और किसानों के खातों में सीधे 100 रुपए ही पहुंचते हैं. एक भी पैसे का भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नहीं हुआ. भाजपा विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें :- BJP Candidate 2nd List 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों को दूसरी सूची, इंदौर से शंकर लालवानी को फिर मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट