विज्ञापन

New District: जुन्नारदेव बन सकता है मध्य प्रदेश का 56वां जिला, छिंदवाड़ा को तोड़कर नया जिला बनाने की तैयारी

New District In MP: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव को नए जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है. इससे पहले ठीक विधानसभा चुनाव से पहले पांढर्णा-सौंसर को मिलाकर पांढर्णा जिला बनाया जा चुका है. 

New District: जुन्नारदेव बन सकता है मध्य प्रदेश का 56वां जिला, छिंदवाड़ा को तोड़कर नया जिला बनाने की तैयारी

Another New District In MP: मध्य प्रदेश में एक और नया जिला जुन्नारदेव को बनाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश में फिलहाल 55 जिले हैं अगर जुन्नारदेव जिला बनता है तो मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 56 हो जाएगी. छिंदवाड़ा का तोड़कर बनाए जाने वाले नए जिले को लेकर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर प्रस्वाव मांगा है. 

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव को नए जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है. इससे पहले ठीक विधानसभा चुनाव से पहले पांढर्णा-सौंसर को मिलाकर पांढर्णा जिला बनाया जा चुका है. 

गौरतलब है मध्य प्रदेश में कुल जिलों की संख्या अभी 55 है. अगर जुन्नौरदेव नया जिला बनता है तो प्रदेश में कुल जिलों की संख्या हो जाएगी. हालांकि प्रदेश में अभी चाचौड़ा समेत तीन नए जिले का प्रस्ताव पूर्व सीएम कलमनाथ द्वारा किया गया था, लेकिन वह अभी ठंडे बस्ते में चला गया है.  

खबर अपडेट हो रही है..

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Double Murder: पिता का खेत में गढ़ा हुआ तो बेटे का झाड़ियों में मिला शव, हत्याकांड के बाद मचा बवाल
New District: जुन्नारदेव बन सकता है मध्य प्रदेश का 56वां जिला, छिंदवाड़ा को तोड़कर नया जिला बनाने की तैयारी
Missing Case Troubled by her husband's taunts of "fat buffalo", the wife left the house with her four daughters and went to Delhi, police is finding her, will not tolerate any insult
Next Article
Jabalpur में पत्नी को पति का ताना नहीं हुआ बर्दाश्त, "मोटी भैंस" गई दिल्ली, अब पुलिस हो रही परेशान
Close