आज जबलपुर आएंगे जेपी नड्डा, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का करेंगे लोकार्पण, गौरीघाट पर महाआरती में होंगे शामिल

Jabalpur News: जेपी नड्डा आज कार्यक्रम में श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज 2 दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आएंगे. वे शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में कई निर्णयों और पहल का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद रहेंगे.

नड्डा करेंगे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण

कार्यक्रम में श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. वहीं धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर करेंगे.

8 लाख वय वंदना कार्ड का करेंगे वितरण 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 लाख वय वंदना कार्ड का वितरण करेंगे. इसके बाद मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा फिर आशा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. 

गौरीघाट महाआरती में होंगे शामिल

जेपी नड्डा भाजपा के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे. वहीं शाम को गौरीघाट में महाआरती में भी शामिल होंगे.

Advertisement

यहां जानिए जेपी नड्डा कार्यक्रम का शेड्यूल

आज दोपहर 12 बजे विशेष विमान से जबलपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.

इसके बाद सड़क मार्ग से रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे. 

दोपहर 12:45 बजे पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे.

दोपहर 3:10 बजे घंटाघर के पास स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर जाएंगे.

शाम 5:30 बजे लोहिया पुल पचपेढ़ी स्थित दिवंगत नेता सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 

शाम 6:30 बजे गौरीघाट पर मां नर्मदा के दर्शन करेंगे और महाआरती में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

ये भी पढ़े: मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसी इल्ली और कीड़ों वाली दाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Advertisement
Topics mentioned in this article