PCC Chief Comment: मध्य प्रदेश की राजनीति (MP Politics) एक बार फिर गर्म होती नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार और बीजेपी को लेकर कई तीखी बातें बोली हैं. जीतू ने सीधे कहा, 'गृह मंत्रालय निकम्मा है. प्रदेश एससी और एसटी वर्ग पर अत्याचार के मामले में राजधानी बनता जा रहा है. खास बात ये है कि सरकार इसपर ध्यान भी नहीं दे रही है.' उन्होंने सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) को लेकर भी बयान दिया है.
'पांच लाख आदिवासी महिलाएं हुई गायब'
जीतू पटवारी ने एमपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश से बहुत कम समय के अंदर ही पांच लाख आदिवासी और एससी-एसटी महिलाएं गायब हुई हैं. बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. कमेटी ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महू में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जनवरी में कांग्रेस प्रदर्शन कर सरकार को घेरेगा.
सौरभ शर्मा मामले पर कही ये बात
जीतू पटवारी ने भोपाल में हुई ईडी की छापेमारी और सौरभ शर्मा के यहां हुई कार्रवाई को लेकर बयान दिया. जीतू ने कहा कि सौरभ के घर हुई कार्रवाई अधूरी थी. 10 साल से परिवहन के दो मंत्री थे. चेकपोस्ट पर पहले के समान ही पैसा वसूली की जा रही है. बीजेपी की सरकार ऋण क्राइम करप्शन की सरकार है. सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा, तब कई राज सामने आएंगे. उन्होंने सौरभ को सुरक्षा दिए जाने की मांग की और कहा कि उसकी हत्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- 7.85 करोड़ या 55 लाख रुपये ! 'करोड़पति कांस्टेबल' मामले में गायब रकम का रहस्य क्या है?
'महाकाल के दर्शन में भी करप्शन'
जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'बाबा महाकाल के दर्शन में भी सरकार करप्शन कर रही है. उधर भी भ्रष्टाचार हो रहा है.' साथ ही, धान खरीदी के मुद्दे पर भी उन्होंने बयान दिया. जीतू पटवारी ने कहा, 'सरकार ने 3100 का वादा किया था, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ. जब धान मंडी में आएगी, तब मैं मंडी में जाऊंगा और किसानों के सामने सरकार का पर्दाफाश करूंगा.'