Jitu Patwari: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के मतदान (Third Phase Voting) के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Jitu Patwari) ने पत्रकारों के सामने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने सरकार पर कई सारे आरोप भी लगाए. अपने बयान में उन्होंने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को बेहोश बताया. साथ ही उन्होंने भोपाल में बच्ची के साथ रेप होने के मामले में भी सरकार को घेरा.
गोविंद सिंह राजपूत को बताया बेहोश-जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बेहोश है. बेहोशी के कई कारण हो सकते हैं. सत्ता की बेहोशी भी हो सकती है और तरीके की भी बेहोशी हो सकती है. वह होश में आएंगे तब बात करेंगे. बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि जीतू पटवारी 7 मई के बाद बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे.
राहुल गांधी द्वारा संविधान की कॉपी दिखाने के मामले में बोले पटवारी
राहुल गांधी द्वारा संविधान की कॉपी दिखाने और इसपर भाजपा के शिकायत करने के मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि क्या हाथ में संविधान लेना और यह कहना कि इस संविधान की रक्षा करना है, यह अपमान है. आजादी के बाद आज देश में बहस है संविधान को बचाने की. मीडिया का फ्रीडम बचा रहे इसकी लड़ाई हो रही है. मौलिक और राजनीतिक अधिकार खतरे में आ गए हैं. आरक्षण खतरे में आ गया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान हो रहा है.
प्रधानमंत्री द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयान पर बोले जीतू पटवारी
पीएम मोदी के कथित मुसलमान संबंधी बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास 10 सालों में बताने के लिए कोई सकारात्मक पहलू नहीं है. उनके पास मंगलसूत्र है, नफरत है, घृणा है, बंटवारा है, जातिगत और धार्मिक बातें करके वोट लेने की पहल है. कभी 10 साल में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का क्या भूल गए वह नारा. 140 करोड़ लोग मोदी परिवार हैं भूल गए यह बात.
ये भी पढ़ें :- Way To Success: किसान के बेटे ने साइकिल पर सामान बेचने के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, आज हैं वह इतने अरब के मालिक
मासूम बच्ची के साथ ज्यादती पर बोले पटवारी
भोपाल में छोटी बच्ची के साथ हुए रेप केस को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा और कहा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया. मैं उसके परिवार से मिलकर आया मुझ पर आपकी सरकार ने FIR कर दी मैं क्यों मिलकर आया. भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. क्या आप जागोगे. प्रदेशवासियों देखो जिन बेटियों के साथ रेप होता है उनके परिवार वालों से मिलने पर यह FIR करते हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा नहीं है तो क्या है. जिसके साथ अत्याचार हुआ है उससे मिलने भी नहीं देंगे और अत्याचार करने वालों को बचाएंगे.
ये भी पढ़ें :- Bhilai Steel Plant: अब पूरे साल युवाओं को प्रशिक्षण देगा बीएसपी, जानें इस खास ट्रेनिंग के बारे में सबकुछ