Viral Video: शिवपुरी में झोलाछाप इलाज; ड्रिप लगाकर सड़क पर घूमता दिखा मरीज, ये रहा वीडियो

Viral Video: शिवपुरी में वायरल वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय रिशेश्वर ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि यह पाया जाता है कि युवक का किसी निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा था और वहां ऐसी लापरवाही बरती गई, तो संबंधित क्लिनिक पर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Viral Video: शिवपुरी में झोलाछाप इलाज; ड्रिप लगाकर सड़क पर घूमता दिखा मरीज, ये रहा वीडियो

Viral Video: शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के नए-नए उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं. जिला अस्पताल से बच्ची चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और चौंकाने वाली लापरवाही उजागर हुई है. जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में एक मरीज को एक झोलाछाप डॉक्टर ने ड्रिप लगाई और उसे अपने हाल पर छोड़ दिया. हैरानी की बात यह रही कि वह मरीज ड्रिप हाथ में लगाए हुए बाजार में घूमता नजर आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये रहा वायरल वीडियो

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय रिशेश्वर ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि यह पाया जाता है कि युवक का किसी निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा था और वहां ऐसी लापरवाही बरती गई, तो संबंधित क्लिनिक पर कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. रिशेश्वर ने कहा, “फिलहाल बिना जांच के कुछ कहना उचित नहीं होगा. यदि यह साबित होता है कि मरीज को ड्रिप लगाकर इस तरह छोड़ दिया गया, तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी.”

जिले में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जनता अब यह पूछ रही है कि आखिर कब सुधरेगा शिवपुरी का स्वास्थ्य तंत्र?

Advertisement

यह भी पढ़ें : RSS की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक; मोहन भागवत ने किया शुभारंभ, जबलपुर में इन मुद्दों पर रहा फोकस

यह भी पढ़ें : Indore Kinnar Case: किन्नर मामले में पकड़े गए राजा हाशमी व उसके भाई पर लगे दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में देश में दसवां स्थान

यह भी पढ़ें : Adiwasi Mahapanchayat: अदिवासियों को भड़काने का मामला; शिवराज सिंह ने कहा- जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं

Advertisement