
JEE Advanced 2025 Exam Guidelines: आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) रविवार, 18 मई को देशभर की विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पूरे देश के 222 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा.
दो शिफ्ट में आयोजित है जेईई एडवांस्ड परीक्षा
दरअसल, पेपर-1 का आयोजन आज सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा. वहीं पेपर-2 परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए MP-छत्तीसगढ़ में भी बनाए गए सेंटर
छत्तीसगढ़ में जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए छह सेंटर बनाए गए हैं. ये सेंटर- बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर में है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना, उज्जैन, ग्वालियर आदि शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं जेईई एडवांस्ड परीक्षा एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में जो भी कैंडीडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और अन्य जानकारियां भी पहले जारी हो चुकी हैं.
इन बातों का रखें ख्याल, यहां जानें गाइडलाइंस
1. एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो आईडी कार्ड जरूर ले जाएं. इसके बिना आपको प्रवेश नहीं मिलेगा.
2. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर प्रतिबंध होगा. इसके अलावा पेपर या लिखित वस्तु, स्केल, इरेजर, कैलकुलेटर पेनड्राइव, ज्योमेट्री बॉक्स, वॉलेट, हैंडबैग, कैमरा, चश्मा इत्यादि चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
3. ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, ट्रांसपेरेंट पेन, फोटो आईडेंटिटी कार्ड और पेंसिल एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति होगी.
4. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:00 बजे पहुंच जाए.
ड्रेस कोड का पालन जरूरी
उम्मीदवार साधारण और आरामदायक कपड़े पहनें. वहीं बड़े बटन, लंबे स्लीव, ब्रोच वाले कपड़े न पहने की सलाह दी जाती है. जूते पहनने की अनुमति नहीं है. ऐसे में केवल चप्पल या सैंडल पहनें. ताबीज, इयररिंग, अंगूठी, ब्रेसलेट, नोज पिन, नेकलेस/चैन, पेंडेंट, टोपी, सनग्लासेस और मेटल एक्सेसरी पहनने की अनुमति भी नहीं होगी.
जेईई एडवांस्ड एग्जाम पैटर्न
जेईई परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर-1 और पेपर-2. प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी. वहीं दोनों पेपर्स में शामिल होना अनिवार्य है. प्रश्नपत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से सवाल होंगे. हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में परीक्षा होगी. कुल प्रश्नों की संख्या 54 होगी. प्रत्येक विषय से 18-18 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुछ सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. बता दें कि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
2 जून को जारी होगा जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट
बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की 26 मई को जारी होगी. परीक्षार्थी 26 से 27 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियों की स्क्रूटनी के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी. इसके बाद 2 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा.