Jansunwai: गुना कलेक्टर (Collector Guna) किशोर कुमार कन्याल ने मंगलवार 11 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट (Collectorate) के जनसुनवाई (Jansunwai) कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तत्काल समाधान किया. जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, शासकीय योजनाओं (Government Scheme) का लाभ, पेंशन, राशन कार्ड एवं अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं. इस दौरान 192 आवेदन प्रस्तुत किये गये. जिनके निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये. वहीं कलेक्टर ने जनसुनवाई में जहरीले पदार्थ लाने पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है.
क्यों लिया ऐसा फैसला?
जिले में आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान कुछ नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जहरीले पदार्थ (जहर की बोतल आदि) लेकर आने की घटनाएं सामने आई हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आमजन से अपील की है कि वे जनसुनवाई में इस तरह की खतरनाक वस्तुएं लेकर न आएं.
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को न्याय दिलाना है, इसलिए किसी भी प्रकार के खतरनाक पदार्थ लाने से न केवल संबंधित व्यक्ति बल्कि अन्य लोगों का भी जीवन खतरे में पड़ सकता है.
शांतिपूर्ण ढंग से रखें अपनी समस्याएं : कलेक्टर
गुना कलेक्टर ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपनी समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करें और उपलब्ध समाधान प्रक्रिया का लाभ उठाएं. आपकी सुरक्षा और समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान मानवीय पहल प्रस्तुत करते हुए दूरदराज से आए लोगों को स्वयं बिस्किट और पानी की बोतल वितरित की. उन्होंने ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई में विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं आधार कार्ड हेल्प डेस्क के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video
यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस में टॉयलेट के पानी से बना भोजन, मेडिकल कॉलेज का Video Viral होने से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600