Shri Hanuman Mandir Jam Sawli: पांढुर्णा से करीब 25 किमी की दूरी पर जामसांवली हनुमान मंदिर है. जामसांवली मंदिर करीब 100 वर्षो पुराना है. यहां सबसे अधिक श्रद्धालु मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से पहुंचते हैं. जामसांवली मंदिर की एक और खास बात ये भी है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति की नाभि से जल निकलता है. भक्त इसे प्रसाद के रूप में लेते हैं. मान्यता है कि यहां मानसिक स्थिति से पीड़ित लोगो को पवित्र जल से सुधार मिलता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार 23 मार्च को जामसांवली के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, इसके साथ ही पांढुर्णा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
ऐसा है सीएम का प्रोग्राम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 मार्च 2025 को दोपहर 2:40 बजे जाम स्टेडियम हेलीपेड जिला पांढुर्णा में आगमन होगा, जहां दोपहर 2:45 बजे जाम स्टेडियम हेलीपेड से राजना के लिये प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 3:05 से 4:05 बजे तक आनंद धाम आश्रम राजना में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव 4:25 बजे चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली में पहुंचकर पूजन-अर्चन करेंगे तथा 4:40 से 5:25 बजे तक मंदिर परिसर में मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ.यादव शाम 5:25 बजे चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली से प्रस्थान कर जाम स्टेडियम हेलीपेड से 5:35 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे.
यहां होगा हनुमान लोक
यहां हनुमान लोक का काम चल रहा है. पहले फेज में 26 एकड़ में 35 करोड़ की लागत से हनुमान लोक का एक हिस्सा बनेगा. जिसमें प्रवेश द्वार से लेकर भक्त निवास और विशाल पार्किंग का इंतजाम होगा.
बताया गया है कि मंदिर का प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित होगा. मंदिर प्रांगण के अंदर मुक्ताकाश मंच और चिरंजीवी पथ होगा. जब ये हनुमान लोक पूरा होगा तो इसके अंदर प्रसाद, पूजन सामग्री एवं भोजन आदि व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे. दूसरे चरण में यहां के रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास किया जाएगा. इसके अलावा इसी प्रोजेक्ट के तहत अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय भी बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रेलवे का ऑपरेशन 'मेरी सहेली अभियान' क्या है? अब तक यहां की 15,599 महिला यात्रियों तक पहुंची मदद
यह भी पढ़ें : MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया
यह भी पढ़ें : MP के शिक्षा मंत्री ने बताया क्यों देश के निशाने पर है औरंगजेब? देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: झूठे शपथ पत्र से नौकरी पाने के मामले में सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज