Jain Monks: जैन साधुओं पर हमले की बात CM तक पहुंची! पुलिस ने लिया एक्शन, नीमच में क्या हुआ जानिए?

Jain Monks Beaten By Drunk Miscreants In Neemuch: कछाला गांव के बालाजी मंदिर में जैन मुनियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में वे सिंगोली थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया. गांववालों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस घटना से गांव बदनाम हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Jain Monks Beaten in Neemuch: जैन भिक्षुओं पर हमला, पुलिस का बड़ा एक्शन

Jain Monks Beaten in Neemuch: नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिंगोली मार्ग पर रविवार रात को तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया. जैन मुनि विश्राम के लिए रात मे कछाला गांव के समीप हनुमान मंदिर में रुके थे. घटना करीब रात 12 बजे की है. आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी डंडों हमला किया. घटना के बाद दो बदमाशों को तो लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. वहीं हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है. घटना के बाद जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात सिंगोली शहर में हुए इस हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया. गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

सिंगोली पुलिस थाने के प्रभारी भूरा लाल भाभर ने संवाददाताओं से कहा, 'जैन भिक्षु शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनिंद्रा मुनि जी एक हनुमान मंदिर में आराम करने के लिए रुके थे, तभी आरोपी तीन मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और शराब पीने के बाद उनसे पैसे मांगे.'

Advertisement
पुलिस के अनुसार, तीनों भिक्षुओं को सिर और पीठ पर चोटें आई है. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने धार्मिक रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए चिकित्सकीय उपचार कराने से इनकार कर दिया.

जैन भिक्षुओं पुलिस से कहा कि सूर्यास्त के बाद धार्मिक रीति रिवाज उन्हें चिकित्सा उपचार की इजाजत नहीं देते. वहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूर्योदय के बाद जैन समुदाय द्वारा संचालित एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया.

Advertisement

नीमच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सरकार ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

CM मोहन यादव ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने जैन भिक्षुओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हमने तुरंत एक पुलिस टीम बनाई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.''

नीमच पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115 (2), 119 (1), 191 (2) और 3 (5) के तहत धन उगाही करने, दंगा करने और संयुक्त रुप से आपराधिक घटना को अंजाम देने के आरोप लगाए गए हैं.

जैन समाज के प्रदीप जैन ने कहा कि महाराज साहब पर आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारपीट की है, उनके कपड़े फाड़ दिए.

Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

ऐसे समझिए पूरा मामला

घटना से पहले बदमाशों ने मंदिर के समीप सामने की ओर बैठकर शराब पी, सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं. वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे. तब रात वे कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे. इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे. पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी. उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे. जब मुनियों ने पैसे नही होने की बात कही, तो मारपीट शुरू कर दी.

वहीं घटना के समय जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे. उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी. उससे सिंगोली में समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा. बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों ओर कछाला गांव के लोग को सूचना दी. जब लोगों को आता देख चार बदमाश भाग निकले, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया. थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई.

घायल जैन मुनियों को सिंगोली स्थानक ले जाया गया. जैन परंपरा के अनुसार संत रात में कुछ खाते  नहीं है, इसलिए घायल मुनियों ने रात में दवा नहीं ली. इलाज नहीं करवाने पर भी वे अड़े रहे. सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में इलाज शुरू किया गया.

Indian Railways: Ambedkar Jayanti से ठीक पहले एमपी को नई ट्रेन की सौगात, डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ

सूचना पर रात में ही एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए. ओर पहले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सुबह कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल, एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों का हालचाल जाना. क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पहुंचे. वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों के साथ-साथ जैन समाज व सर्व समाज की ओर से एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया दौरान स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहे.

राहगीरों से जानकारी मिली, तब हम वहां पहुंचे. संतों से निवेदन कर अपने साथ लाए. वह सिंगोली आना नहीं चाहते थे. रात में जैन समाज के संत खान-पान नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने रात में दवाई भी नहीं ली, इलाज भी नहीं कराया. एक संत के सिर पर गंभीर चोट है. प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इस मामले में नीमच एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन मुनियो के साथ मारपीट की है. इस मामले में सिंगोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. रात में ही सभी आरोपियों को राउंडअप किया गया है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है. मानवीय मूल्यों का भी अपमान है. इसमामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए कहा है.

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की ओर से ये घटना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के संज्ञान में लाई गई. इसके बाद सिंगोली पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की. रात में ही टीम बनाकर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखती है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर X पर लिखा- जैन मुनियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. ये प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का सबूत है. जैन मुनियों पर हमला करने वालों को कानून के मुताबिक दंडित किया जाए.

यह भी पढ़ें : Jewel Thief: ग्राहक बनकर आया चोर! जूलरी की दुकान से 8 उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर हुआ फरार

यह भी पढ़ें : IPL Satta: कटनी में सट्‌टेबाजों पर एक्शन, IPL क्रिकेट मैच पर दांव लगवाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा