विज्ञापन

Indian Railways: Ambedkar Jayanti से ठीक पहले एमपी को नई ट्रेन की सौगात, डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ

Ambedkar Nagar-New Delhi Express: आम्बेडकर जयंती से ठीक पहले एमपी के लोगों को भारतीय रेलवे बड़ी सौगात देने वाली है. रेलवे 13 अप्रैल से डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस की शुरुआत करने वाला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Indian Railways: Ambedkar Jayanti से ठीक पहले एमपी को नई ट्रेन की सौगात, डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ
आम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू

New Train on Ambedkar Jayanti: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) रविवार 13 अप्रैल 2025 को डॉ. आम्बेडकर नगर एवं कोटा रेलवे स्टेशनों पर डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पर्यटन/दर्शनीय स्थलों को बढ़ावा देने एवं यात्री सुविधाओं तथा सुगम आवागमन के उद्देश्य से रेलवे ने नियमित रेल सेवा के रूप में ट्रेन नंबर 20155/20156 डॉ. अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली - डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का नियमित संचालन भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली ‘महू' शहर के डॉ. अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मध्य किया जायेगा.

डॉ. अम्बेडकर नगर - कोटा - नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव, माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा माननीया महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, माननीय सांसद इंदौर शंकर लालवानी एवं माननीया सांसद राज्यसभा कविता पाटीदार द्वारा डॉ. अम्बेडकर नगर से  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन राजस्थान क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सार्वजनिक मांग को पूरा करती हैं. यह ट्रेन राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजधानी नई दिल्ली प्रदेश क्षेत्र के रोजगार, व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देगी. नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (महू) के बीच नई ट्रेन के संचालन से राज्यों के जिलों में पड़ने वाले मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा.

शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी

इस नई रेल सेवा के आरंभ होने से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को देश की राजधानी नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन, मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इन्दौर एवं डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के अंतर्गत आने वाले पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों जैसे मथुरा, उज्जैन, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, देवास एवं इंदौर के विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा. इस नई रेल सेवा की सौगात से विधार्थियों, व्यापारियों, किसानों एवं आमजन को सीधा लाभ पहुंचेगा.

कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का रूट

नई ट्रेन की शुरुआत में उद्घाटन सेवा गाड़ी संख्या 02055-स्पेशल कोटा से रविवार, 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन होकर नई दिल्ली सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या-09355 स्पेशल डॉ. आम्बेडकर नगर से रविवार, 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर इन्दौर, देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, भवानीमंडी एवं रामगंजमंडी होकर कोटा सुबह 04.25 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

डॉ. अम्बेडकर नगर - कोटा - नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी

गाड़ी संख्या 20156-नई दिल्ली-डॉ आम्बेडकर नगर ट्रेन नई दिल्ली से रात 23.25 बजे प्रस्थान कर मंडल के भरतपुर स्टेशन पर रात 01.38 बजे, बयाना 02.05 बजे, गंगापुर सिटी 02.58 बजे, सवाई माधोपुर 03.43 बजे, कोटा सुबह 05.20 बजे, रामगंजमंडी 06.13 बजे, भवानीमंडी 06.33 बजे एवं शामगढ़ 06.58 बजे 09:05  बजे नागदा,  10:30 उज्जैन, 11:18 देवास  दोपहर 12.00 बजे इंदौर और 12.50 बजे गंतव्य स्टेशन डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 20155 डॉ आम्बेडकर नगर-नई दिल्ली ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान कर इंदौर 15.50 बजे, देवास 16:26 बजे, उज्जैन 17:15 बजे, नागदा 18:25 बजे पहुंचकर, शामगढ़ 19.38 बजे, भवानीमंडी 20.00 बजे, रामगंजमंडी 20.23 बजे, कोटा 21.25 बजे, सवाई माधोपुर 22.43 बजे, गंगापुर सिटी 23.28 बजे, बयाना मध्य रात्रि 00.23 बजे एवं भरतपुर 00.58 बजे और प्रातः 04.25 बजे गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :- वक्फ बिल पास होने के बाद MP में पहला बड़ा एक्शन, 20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close