Jai Shri Ram Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के पाटन स्थित मिसपा मिशन स्कूल में एक छात्र के ‘जय श्री राम' कहने पर उसे पीटने का आरोप लगने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि मामला तब हुआ जब छात्र सुबह स्कूल गया और बाहर तैनात गार्ड से अभिवादन के रूप में “जय राम जी की” कह दिया.
आरोप है कि इसके बाद स्कूल संचालक राजेश खंडारे ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों के अनुसार बच्चे ने घर जाकर पूरी बात पिता को बताई. इस घटनाक्रम की खबर मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पाटन थाने पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
बच्चे के पिता का कहना है कि केवल “जय श्री राम” कहने पर ही उसके बच्चे की पिटाई की गई और इससे पहले भी धागा पहनने के कारण बच्चे को पीटा गया था. शिकायतकर्ताओं और हिन्दू संगठनों का आरोप है कि लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मान्यता रद्द करने की माँग की है.
मिसपा मिशन स्कूल के प्राचार्य ने क्या कहा?
दूसरी ओर, मिसपा मिशन स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि पूरे मामले को तूल दिया जा रहा है और छात्र को केवल समझाइश दी गई थी; प्राचार्य का कहना है कि उसके साथ मारपीट नहीं की गई. उन्होंने बताया कि स्कूल में कई बच्चे आते हैं जो “जय श्री राम” बोलते हैं और इसका उत्तर भी “जय श्री राम” से दिया जाता है, इसलिए मामला भड़काया जा रहा है.
पाटन पुलिस ने शुरू की जांच
पाटन पुलिस ने शिकायत के बाद घटनाक्रम की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. टीआई गोपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे, उनकी अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना की ताज़ा शिकायतें और अग्रिम जांच-पड़ताल जारी हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में क्यों बढ़ रहे ब्रेस्ट व प्रोस्टेट कैंसर के केस, पद्म भूषण डॉ. आडवाणी ने क्या वजह बताई?