विज्ञापन

भारत में क्यों बढ़ रहे ब्रेस्‍ट व प्रोस्टेट कैंसर के केस, पद्म भूषण डॉ. आडवाणी ने क्‍या वजह बताई?

Madhya Pradesh News: Breast Cancer और Prostate Cancer को लेकर भारत में चिंता बढ़ रही है. NDTV से बातचीत में पद्म भूषण डॉ. सुरेश आडवाणी ने कहा कि बदलती Lifestyle, खराब Diet और तनाव इस बढ़ते खतरे के कारण हैं. उन्होंने Early Diagnosis, नियमित जांच, संतुलित आहार और व्यायाम को इसका सबसे बड़ा समाधान बताया.

भारत में क्यों बढ़ रहे ब्रेस्‍ट व प्रोस्टेट कैंसर के केस, पद्म भूषण डॉ. आडवाणी ने क्‍या वजह बताई?

विश्व प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ और पद्म भूषण सम्मानित डॉ. सुरेश एच. आडवाणी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि भारत में महिलाओं में बढ़ते Breast Cancer और पुरुषों में तेजी से बढ़ रहे Prostate Cancer की मुख्य वजह जीवनशैली में बदलाव और अनियमित खान-पान है.

डॉ. आडवाणी के अनुसार, यदि लोग अपनी लाइफ़स्टाइल में सुधार, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनाव-मुक्त दिनचर्या अपनाएँ, तो कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा—

“कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है Early Diagnosis. यानी यदि बीमारी शुरुआती चरण में पहचान ली जाए, तो उपचार अधिक सफल और प्रभावी होता है.”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित हेल्थ चेकअप करवाएँ और शरीर में किसी भी असामान्य बदलाव को नज़रअंदाज़ न करें. एनडीटीवी की यह विशेष बातचीत कैंसर जागरूकता के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

Breast and Prostate Cancer Rising in India Dr Suresh H Advani

Breast and Prostate Cancer Rising in India Dr Suresh H Advani

कौन हैं डॉ. सुरेश एच. आडवाणी?

डॉ. आडवाणी भारत में Bone Marrow Transplant सफलतापूर्वक करने वाले पहले ऑन्कोलॉजिस्टों में शामिल हैं. उन्होंने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग को स्थापित और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्तमान में वे मुंबई के जसलोक अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं.
इसके अलावा वे नानावटी अस्पताल, हिरानंदानी अस्पताल समेत कई प्रमुख संस्थानों से जुड़े हुए हैं.

अनुसंधान और वैज्ञानिक योगदान

कैंसर अनुसंधान में डॉ. आडवाणी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके नाम पर 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध प्रकाशन (Publications) दर्ज हैं. उनका फोकस Leukemia, Bone Marrow Transplant, Targeted Therapy सहित Biological Therapies और Immunotherapy पर रहा है.

सम्मान और पुरस्कार

  • पद्मश्री (2002)
  • पद्म भूषण (2012)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट इन ऑन्कोलॉजी

समाज सेवा

डॉ. आडवाणी ने Helping Hands NGO की स्थापना की है, जो आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर मरीजों को चिकित्सा सहायता प्रदान करती है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close