जबलपुर में ढोल नगाड़ों के साथ लाडली का स्वागत...बेटी के जन्म को पार्षद ने कुछ यूं बना दिया यादगार

समाज में लड़कों की चाह रखने वालों की सोच में परिवर्तन आए इसके लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक पार्षद ने शहर में एक परिवार में बेटी के जन्म को इतना यादगार बना दिया कि लोगों के जुबान पर इसी के चर्च है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जबलपुर में बेटी के जन्म पर मनाया गया जश्न
जबलपुर:

इंसान को संतान भाग्य से होती है पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं. यही अरमान दिल में पाले जबलपुर के भूकंप कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ पराशर के घर बीते दिन खुशखबरी आई. दरअसल, कई सालों से पूरे परिवार को इंतजार था कि उनके घर भी बेटी की किलकारियां गूंजे. हालांकि उनकी ये तमन्ना ईश्वर ने पूरी कर दी.

पार्षद ने शहर में एक परिवार में बेटी के जन्म को इतना यादगार बना दिया कि लोगों के जुबान पर इसी के चर्च हैं.

वहीं ऋषभ के घर में जन्मी बेटी की खबर मोहल्ले के लोगों के साथ क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे को भी लगी. कटारे ने समाज में लड़कों की चाह रखने वालों की सोच में परिवर्तन आए इसके लिए नवजात कन्या का भव्य स्वागत किया. 

फूलों के कालीन से सजाया गया मोहल्ला

बेटी के आगमन पर फूलों से सजाई गली

दरअसल, पार्षद जीतू कटारे ने नवजात कन्या का अस्पताल से ऋषभ के घर पर आगमन को यादगार बनाने का सुझाव दिया और मोहल्ले वालों के साथ मिलकर ऋषभ पराशर की नन्ही परी के आगमन को यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी. वहीं ऋषभ और उनकी पत्नी अंचल पराशर, जीतू कटारे के साथ मोहल्ले वालों ने बिटियां के आगमन पर भव्य स्वागत किया. पूरी गली को फूलों के कालीन से सजा दिया और बैंड बाजे, ढोल नगाड़े की धुनों में बेटी की अगवानी की.

Advertisement

ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर लाडली का किया गया स्वागत

ये भी पढे: सांची बनी देश की पहली सोलर सिटी, CM शिवराज ने दी बड़ी सौगात...जानें खासियत 

अब तो पूरे शहर में हैं चर्चे

इतना ही नहीं लक्ष्मी का स्वरूप बिटियां को लक्ष्मी पर ही विराजित किया गया. वहीं, पराशर परिवार के कहने पर पार्षद जीतू कटारे ने बिटिया का नामकरण भी किया. बता दें कि पार्षद जीतू कटारे द्वारा किया गया ये अनूठा प्रयास अब पूरे शहर में चर्चे के विषय बना हुआ है और हर कोई बस इसी की बात कर रहा है.

ये भी पढे: यह ब्राउन चीज बाथरूम में डाल दीजिए, फिर देखिए कैसे चुटकियों में चमक जाएगा गंदा Bathroom