विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

यह ब्राउन चीज बाथरूम में डाल दीजिए, फिर देखिए कैसे चुटकियों में चमक जाएगा गंदा Bathroom

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम बहुत गंदा है तो परेशान मत होइए, यह एक चीज का करें इस्तेमाल. एकदम चमक जाएगा आपका टॉयलेट और बाथरूम.

यह ब्राउन चीज बाथरूम में डाल दीजिए, फिर देखिए कैसे चुटकियों में चमक जाएगा गंदा Bathroom
Bathroom Cleaning : इस एक चीज से आसानी से साफ करें अपने बाथरूम को.

Home Remedies for cleaning Bathroom: घर के बाथरूम (Bathroom) में लगे सफेद टाइल्स (Tiles), सिंक (Sink), टॉयलेट सीट (Toilet Seat), आदि समय के साथ काले या पिले होने लगते हैं. टॉइलेट और बाथरूम क्लिनींग के लिए कई सारे प्रोडक्ट आते हैं, मगर कई बार इनका इस्तेमाल करके भी हमें रिजल्ट नहीं मिलता हैं. बाथरूम को रोजाना साफ न करने के कारण बहुत जल्दी गंदा हो जाता है. अगर बाथरूम गंदा हो तो इससे घर के लोग भी बीमार पड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए घर पर ही आप इस एक चीज का इस्तेमाल करके इन सारी जगहों को पूरी तरह साफ कर सकते हैं.

एक्टर राम कपूर ने 16 घंटे की फास्टिंग कर घटा लिया 32 किलो वजन, बस सोने से पहले करते हैं ये काम

इस एक चीज से होगा बाथरूम और टॉयलेट सीट साफ (Clean your Bathroom and Toilet seat with this one thing)

सिरका है असरदार 

सिरका (Vinegar) गंदे से गंदा बाथरूम साफ करने में असरदार साबित होता है. इसमें 6-10% एसिडिक एसिड (Acetic Acid) मिलता है जिससे किसी भी चीज को चमकाया जा सकता है. इससे घर का बाथरूम, सिंक, टॉयलेट सीट, सभी को साफ करके बिल्कुल नया जैसा बनाया जा सकता है.

ऐसे करें टॉयलेट सीट की सफाई
  • 1/2 लीटर पानी में 4-5 चम्मच सिरका डालें

  • अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालकर अच्छे से मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें

  • इसके बाद टॉयलेट सीट पर स्प्रे का छिड़काव करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें

  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर फ्लश कर दें

95hb9k1o
ऐसे करें बाथरूम की सफाई
  • पहले 1 लीटर पानी में 3-4 चम्मच सिरका डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

  • इसके बाद मिश्रण में ब्लीच पाउडर (Bleaching Powder)  डालकर अच्छे से मिक्स कर लें  

  • अब इसे दीवार पर छिड़कर कुछ देर के लिए छोड़ दें

  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ करें

ऐसे करें टाइल्स की सफाई
  • 1 लीटर पानी में 3-4 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

  • अब इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे मिक्स कर लें और हल्का गुनगुना कर लें

  • मिश्रण गुनगुना करने के बाद इसे टाइल्स पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें

  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें

4vl79oko
ऐसे करें सिंक की सफाई
  • सबसे पहले 1 कप पानी में 3-4 चम्मच सिरका को डालकर स्प्रे बना लें

  • इधर सिंक के ऊपर अमोनिया पाउडर को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें

  • 5 मिनट बाद सिंक पर सिरके का स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें

  • क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से साफ कर लें

(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Exclusive Interview: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता ने सुनाए अनुभव, कहा- संजय लीला भंसाली के साथ करना है काम
यह ब्राउन चीज बाथरूम में डाल दीजिए, फिर देखिए कैसे चुटकियों में चमक जाएगा गंदा Bathroom
Take care of pets like this during rainy season, remember these tips
Next Article
बारिश के मौसम में पालतू जानवरों का ऐसे रखें ध्यान, ये रही टिप्स
Close