Road Accident : सिहोरा-मझगवां रोड पर ट्रक और ऑटो की टक्कर, सात लोगों की मौत, दस घायल

Jabalpur Road Accident : जबलपुर के सिहोरा मझगवां रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया . लोडिंग ऑटो और हाइवा की टक्कर से ऑटो में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.वहीं, 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Road Accident : सिहोरा-मझगवां रोड पर बड़ा सड़क हादसा, सात लोगों की मौत और कई घायल

MP Road Accident :  मध्य प्रदेश के जबलपुर से सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर है. सिहोरा-मझगवां रोड पर हुए सड़क हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, लोडिंग ऑटो और हाइवा की टक्कर से ये रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हुई है. वहीं, 6 पुरुष और 4 महिला गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए सिहोरा हॉस्पिटल रवाना किया गया.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने व्यक्त किया दुख

जबलपुर के सिहोरा मझगवां रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, इस सड़क हादसे पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. घायलों को मदद के तौर पर आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CAF कैंप में एक जवान ने ही कर दी गोलियों की बौछार, इतने जवानों ने तोड़ा दम, दो की हालत नाजुक

Advertisement

हादसे से शोक की लहर

मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपये, घायल व्यक्तियों को निःशुल्क उपचार और सड़क दुर्घटना निधि से 7 हजार पांच सौ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, स्थानीय विधायक संतोष सिंह बडकरे ने मृतकों के परिजनों तो पांच-पांच हजार रुपये की तत्कालिक मदद की. इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पृथक से मिलेगी.इस सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.हादसे से प्रभावित परिजनों का बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: यहां पुलिस वाले ही खेल रहे थे जुआ, वीडियो सामने आने पर एसपी ने दी ऐसी सजा


 

Topics mentioned in this article