विज्ञापन

जबलपुर में सक्रिय 'नकली पुलिस' का आतंक: बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर गहने ठग रहा शातिर गिरोह  

जबलपुर शहर में एक नया खतरा सामने आया है, जहां एक गिरोह सक्रिय हो गया है जो खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग महिलाओं को ठग रहा है. ये शातिर ठग महिलाओं को लूट का डर दिखाकर उनके सोने-चांदी के गहने चुराकर फरार हो जाते हैं.

जबलपुर में सक्रिय 'नकली पुलिस' का आतंक: बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर गहने ठग रहा शातिर गिरोह  

Jabalpur Hindi News: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर शहर की शांत गलियों में एक नया खतरा मंडरा रहा है. एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो खुद को पुलिस बताकर, बुजुर्ग महिलाओं के सीधेपन और डर का फायदा उठा रहा है. ये शातिर ठग बड़े ही चालाकी से महिलाओं को लूट का डर दिखाते हैं और फिर उनके सोने-चांदी के गहनों को 'सुरक्षित' रखने के बहाने चुराकर फरार हो जाते हैं. एक ही दिन में हुई दो वारदातों ने पूरे शहर को चौंका दिया है और पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य गलियों में अकेली जा रही बुजुर्ग महिलाओं को रोकते हैं और उन्हें लूटपाट का डर दिखाकर डराते हैं. वे कहते हैं कि आगे किसी वारदात के कारण पुलिस तलाशी ले रही है. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए, वे महिलाओं से उनके गहने उतारकर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कहते हैं और इसके लिए गहनों को अखबार के कागज़ में लपेटने की सलाह देते हैं.

असली गहने नकली में चालाकी से बदल देते हैं ठग

घबराहट में आकर महिलाएं अपने असली सोने-चांदी के गहने उतारकर अखबार में लपेट देती हैं और ठगों को सौंप देती हैं. इसी बीच, शातिर ठग बड़े ही चालाकी से असली गहनों वाला पैकेट बदलकर उसकी जगह नकली गहनों का पैकेट महिलाओं को थमा देते हैं और तुरंत मौके से भाग जाते हैं. जब महिलाएं घर पहुंचकर पैकेट खोलती हैं, तो उन्हें अपने असली गहनों की जगह नकली धातु के गहने मिलते हैं. तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास होता है और वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराती हैं.

जबलपुर के एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला अपने घर जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसे रोककर कहा कि आगे लूट हुई है और पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. उसने महिला को डराते हुए कहा कि अगर वह अपने गहने सुरक्षित नहीं रखेगी तो उनके साथ भी लूट हो सकती है. आरोपी ने बातों में उलझाकर महिला को अपने दूसरे साथी के पास ले गया और उसे अपने दो कंगन और एक अंगूठी कागज़ में रखकर तथाकथित 'साहब' को देने के लिए कहा.

पुलिस ने महिला को दी सलाह

एएसपी शर्मा ने आगे बताया कि लूट के डर से महिला ने अपने गहने आरोपियों को दे दिए. उन्होंने असली गहने बदलकर नकली गहने महिला को थमा दिए और उसे तुरंत घर जाकर उन्हें सुरक्षित रखने की हिदायत दी. घर जाकर जब महिला ने पैकेट खोला तो उसमें नकली गहने निकले. पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और खासकर बुजुर्ग महिलाओं को अकेले बाहर निकलते समय गहने न पहनने की सलाह दी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close