14.8 किलो सोना और लगभग 5 लाख रुपये की बैंक डकैती का सरगना राजेश गिरफ्तार, दास गैंग पर बड़ा खुलासा

Jabalpur Bank Dacoity Update News: पांच डकैतों ने बैंक से 14.8 किलो सोना और लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए थे. इसके बाद जबलपुर पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय आरोपी रईस लोधी से पूछताछ की और 3 अन्य स्थानीय  आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिर एक के बाद एक आरोपियों तक पुलिस पहुंचती चली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur Bank Dacoity News: जबलपुर के थाना खितौला क्षेत्र के ESAF Small Finance Bank में 11 अगस्त 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कुख्यात दास गैंग का सरगना बिहार निवासी के गया निवासी राजेश दास उर्फ आकाश दास (38 वर्ष), और उसके साथी इंद्रजीत दास (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 3 किलो सोने के जेवर और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि वारदात में पांच डकैतों ने बैंक से 14.8 किलो सोना और लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए थे. इसके बाद जबलपुर पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय आरोपी रईस लोधी से पूछताछ की और 3 अन्य स्थानीय  आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके आधार पर बिहार, झारखंड, यूपी और राजस्थान में दबिश दी गई. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली और पहले इंद्रजीत दास को गया जिले के गुरुवा से पकड़ा गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर टीम ने गैंग के सरगना राजेश दास को गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपराध कबूलते हुए बताया कि लूट का सोना गैंग के सदस्यों में बांटा गया था और अपने हिस्से का सोना वह खेत में छुपा दिया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जेवर जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ें- ग्वालियर की सड़कों पर 'सियासी आग', तय था बवाल पर 'जंग' होने से पहले यूं बदल गया पूरा सीन !

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार, राजेश दास एक दुर्दांत अपराधी है, जिस पर 2011 से 2025 के बीच गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया और रायगढ़ समेत कई जिलों में बैंक डकैती के 12 प्रकरण दर्ज हैं. वह 18 जून 2025 को रायगढ़ जेल से रिहा हुआ था और दो माह बाद ही जबलपुर में डकैती को अंजाम दे दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- NDTV Emerging Business Conclave 2025: मध्य प्रदेश को उद्योग का हब बनाएंगे- CM मोहन यादव

Topics mentioned in this article