ट्रेन में सफर करते हैं तो सावधान ! जबलपुर में पकड़ा गया महिला चोरों का गिरोह, जानिए कैसे करता था काम?

रेलवे पुलिस को चलती हुई ट्रेन में चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों के बाद रेलवे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू किया. इस ऑपरेशन के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस गिरोह ने 15 चोरियां करने की बात को कबूल किया है, रेलवे पुलिस ने इनके पास से 6 लाख के करीब के जेवरात बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए गिरोह की महिला सदस्य नागपुर की रहने वाली हैं
जबलपुर:

जबलपुर रेलवे पुलिस ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर अनोखे तरीके से चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने 15 चोरियां करने की बात कबूल की हैं. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के काम करने का तरीका अनोखा है. ये महिलाएं अपने परिवार के साथ आपको घेर लेती हैं और फिर ध्यान भटका कर आपके माल पर हाथ साफ कर देती हैं. 

यूं काम करता है महिला चोर गिरोह

इन महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी होते हैं, इस गिरोह में शामिल महिलाएं और बच्चे अच्छे कपड़े पहनते हैं, ये ऐसा इसलिए करते हैं जिससे इनके ऊपर कोई शक ना कर पाए. दरअसल, रेलवे पुलिस को चलती ट्रेन में चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों के बाद रेलवे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू किया इस ऑपरेशन के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: खंडवा से आज जनआशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे

महिलाओं ने 15 चोरियों की बात कबूली 

पुलिस की पूछताछ में ये काफी देर तक अपने आप को निर्दोष बताती रहीं लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इन महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस गिरोह ने 15 चोरियां करने की बात को कबूल किया है, रेलवे पुलिस ने इनके पास से 6 लाख के करीब के जेवरात बरामद किए हैं. इस गिरोह की महिला सदस्य नागपुर की रहने वाली हैं, ये चोरी के बाद चोरी के सामान को अपने घर के पीछे कच्ची जमीन में गाड़ देती थी जिससे कोई सदस्य अगर पकड़ा भी जाये तो चोरी का माल बरामद न हो.  कुछ समय गुजर जाने के बाद चोरी के सामान को बेच देती थीं .

Advertisement
Topics mentioned in this article