Jabalpur: बाल सुधार गृह से भागे 8 नाबालिगों का नहीं मिला कोई सुराग, सुरक्षा गार्ड पर हमला कर हुआ था फरार

MP News: फरार हुए सभी नाबालिगों की उम्र 17 साल है. करीब 15 दिन पहले जबलपुर पुलिस ने इनमें से तीन-चार लड़कों को अवैध हथियार रखने और मारपीट के आरोप में पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: जबलपुर के गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार देर रात 8 नाबालिग फरार हो गए. भागने से पहले उन्होंने चौकीदार से गेट की चाबी ली और उसके सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया. इसके बाद सभी छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गए.

पुलिस ने फरार नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि पुलिस नाबालिकों के घर और उनके दोस्तों पर निगाह रखी हुई है.

चौकीदार पर हमला, मोबाइल भी छीना

चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8 बजे सभी नाबालिग खाना खाने के बाद अपने कमरों में चले गए थे. थोड़ी देर बाद 8 नाबालिग गेट पर पहुंचे और चाबी मांगने लगे. जब चौकीदार ने उन्हें समझाकर वापस भेजने की कोशिश की, तो उन्होंने अचानक उसके सिर पर ताले से हमला कर दिया. इसके बाद छत का दरवाजा खोलकर भाग गए. नाबालिग जाते-जाते चौकीदार का मोबाइल भी छीनकर ले गए.

आदतन अपराधी थे फरार नाबालिग

फरार हुए सभी नाबालिगों की उम्र 17 साल है. करीब 15 दिन पहले जबलपुर पुलिस ने इनमें से तीन-चार लड़कों को अवैध हथियार रखने और मारपीट के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया और संप्रेषण गृह भेज दिया गया था. जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में रह चुके हैं.

Advertisement

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. फरार नाबालिगों की तलाश तेज कर दी गई है. साथ ही उनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: Naxal Arrest: छत्तीसगढ़ हथियार बरामदगी मामले में बड़ा एक्शन, NIA ने 4 नक्सल कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article