Photo Credit: Priya Sharma

Image Credit: x/@DrMohanYadav51

अनोखे अंदाज में दिखे CM, ट्रेन में किया सफर, यात्रियों के साथ ली सेल्फी


जबलपुर से भोपाल जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब ट्रेन में अचानक CM मोहन यादव पहुंच गए. 

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


इस दौरान सीएम मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला. 

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम में ट्रेन में सफर किया.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


बता दें कि सीएम मोहन यादव का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


सीएम ने नर्मदापुरम से भोपाल तक का सफर इंटरसिटी एक्सप्रेस में तय किया.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


मोहन यादव के सहज अंदाज ने यात्रियों का दिल जीत लिया. 

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


इस दौरान सीएम ने यात्रियों के साथ न केवल चर्चा की, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली. 

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने बोगी में मौजूद बच्चों को टॉफी देकर दुलार भी किया.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


इसके अलावा सीएम मोहन यादव यात्रियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


सीएम मोहन यादव ने कई युवाओं से भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने  उनकी शिक्षा और विजन के बारे में जानकारी ली. 

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


मोहन यादव से मिलने के लिए यात्रियों में गजब का उत्साह दिखा.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


इस दौरान उत्साहित यात्री सीएम के साथ सेल्फी लेते नजर आएं.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51


बता दें कि सीएम मोहन यादव अपने इस अनोखे अंदाज से कई बार चर्चाओं में आ गए हैं.

Image Credit: x/@DrMohanYadav51

ये भी पढ़े: 

कमाल है ये युवा किसान! शानदार नौकरी छोड़ शुरु की फूल की खेती, अब 40 लाख तक हो रही कमाई

Click Here