Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में इस बार जय हनुमान दुर्गा मंडल ने माता रानी के पंडाल को बिल्कुल अनूठे तरीके से सजाया है. पंडाल को 51 लाख रुपये के नए नोटों से सजाया गया है, जो लोगों के बीच विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अद्वितीय श्रृंगार को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं.
इतने नोटों का किया है इस्तेमाल
इस आयोजन में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. पंडाल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
पंडाल की सजावट में खास बात यह है कि बाहर से बुलाए गए कुशल कलाकारों ने 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोटों की माला बनाकर पंडाल को सजाया है, जिसके बीच में माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई है.
इस विशेष श्रृंगार के लिए समिति के सदस्यों ने पैसे जुटाए और बैंक की मदद से नए नोटों का इंतजाम किया। इस बार समिति का लक्ष्य कुछ हटकर करने का था, और उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया.
श्रद्धालु इस अद्वितीय श्रृंगार को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. एक भक्त ने कहा, "ऐसी अद्भुत सजावट मैंने पहले कभी नहीं देखी, माता रानी की कृपा से हम सब धन्य हैं. इस अनोखी सजावट को देखने के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है, और पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें डॉक्टर पर FIR दर्ज कराने धरने पर बैठे BJP के विधायक, पुलिस ने नहीं सुनी तो लिख दिया इस्तीफा