अब नहीं होगी क्रिमिनल कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, एमपी हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

MP High Court: एमपी हाईकोर्ट ने बड़ा निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि अभी के लिए क्रिमिनल कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग बंद की जाएगी. एक याचिका के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर कोर्ट ने क्रीमिनल कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाया रोक

MP High Court on Criminal Courts: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने अहम निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने एक अहम कदम उठाते हुए सभी क्रिमिनल कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है. यह फैसला न्यायालय की कार्रवाई के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया. मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए इस मामले को बेहद गंभीर माना.

हाईकोर्ट के इन अधिकारियों से मांगा गया जवाब

अदालत ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार आईटी, यूट्यूब, मेटा, यूट्यूब के शिकायत अधिकारी सूरज राव और मेटा की शिकायत अधिकारी अमृता कौशिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को तय की गई है.

ये भी पढ़ें :- कुटुम्ब न्यायालय से थाने तक विवाद! सिपाही और हवलदार हुए आमने-सामने, कोर्ट में मारपीट से मचा हंगामा

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर के अधिवक्ता अरिहंत तिवारी और विदित शाह की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग के वीडियो को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मीम्स व शॉर्ट्स में बदलकर अपलोड किया जाता है. इस दौरान अक्सर न्यायाधीशों के वक्तव्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, जिससे न्यायपालिका की गरिमा प्रभावित होती है और यह अवमानना की श्रेणी में आता है.

Advertisement

याचिका में यह भी सुझाव दिया गया कि यूट्यूब की जगह वेबेक्स आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग की जाए, क्योंकि यह अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्प है. साथ ही, रजिस्ट्रार आईटी को इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने और नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की गई.

ये भी पढ़ें :- प्रेमिका का मर्डर: लिव-इन पार्टनर के चेहरे पर मारी 5 गोलियां, बहता खून और सामने बैठा प्रेमी, जानें मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article