जबलपुर में बड़ा हादसा, महाकाली प्रतिमा विसर्जन जुलूस में 11KV हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक, 2 युवकों की मौत, 10 से अधिक लोग झुलसे

Jabalpur Accident: शोभायात्रा मार्ग पर 11 केवी हाईटेंशन लाइन काफी नीचे थी. प्रतिमा निकालने के लिए युवकों ने तार को ऊपर करने का प्रयास किया, इसी दौरान दो युवक करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद करंट पूरे वाहन में फैल गया और समिति के अन्य सदस्य भी इसके चपेट में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahakali visarjan Accident in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा में करंट फैलने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा समिति सदस्य घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा कैंट विधानसभा क्षेत्र के टेमर भीटा गांव मेंहुआ है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकली हुई थी, इसी दौरान करंट ये हादसा हो गया.

11KV लाइन के करंट की चपेट में आए 12 से अधिक लोग

बताया जा रहा है कि शोभायात्रा मार्ग पर 11 केवी विद्युत लाइन काफी नीचे थी. प्रतिमा निकालने के लिए युवकों ने तार को ऊपर करने का प्रयास किया, इसी दौरान अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा करेंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद करंट पूरे वाहन में फैल गया और समिति के अन्य सदस्य भी इसके चपेट में आ गए.

2 की मौत, 10 से अधिक लोग घायल

इस हादसे के बाद सभी को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अखिलेश और चिंटू विश्वकर्मा को  मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है.

Advertisement

मंत्री राकेश सिंह ने दो व्यक्तियों की मौत पर जताया शोक

लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह ने टेंभर भीटा में विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली के तारों से संपर्क में आने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही राकेश सिंह देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

हर संभव मदद का दिया भरोसा, डॉक्टरों को दिए निर्देश

इसके बाद लोक निर्माण मंत्री ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती घायल व्यक्तियों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उन्हें समुचित उपचार के निर्देश दिए. लोक निर्माण मंत्री के साथ केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौजूद थे.

Advertisement

ये भी पढ़े: Diwali 2025: कब मनाई जाएगी दिवाली, मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न? जानिए सही तारीख- शुभ मुहूर्त और पूजा विधि तक

Topics mentioned in this article