MP News: रील बनाने के लिए युवक ने नदी के तेज बहाव में लगाई छलांग, इसके बाद ये खौफनाक नजारा आया सामने

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बनाने के चक्कर में जबलपुर के अंकुर गोस्वामी  नामक एक युवक ने अपनी जान गवा दी. दरअसल, जबलपुर के नर्मदा नहीं के तट ग्वारीघाट पर एक युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए पुल से कूद तो गया, लेकिन वह फिर जिंदा बाहर नहीं निकल सका. कुछ देर बाद गोताखोरों ने उसकी लाश निकाली. यानी रील बनाने के लिए लगाई गई छलांग, मौत की छलांग साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur News: सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बनने के चक्कर में कई युवक-युवती अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट कर खूब वाहवाहियां बटोरते हैं. लेकिन, कई बार यह स्टंट उनके जान पर बन आती है और बेवक्त वे काल के गाल में समा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. यहां एक युवक रील बनाने के लिए नर्मदा नदी में कूद तो गया, लेकिन वह फिर जिंदा बाहर नहीं निकला.

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बनाने के चक्कर में जबलपुर के अंकुर गोस्वामी  नामक एक युवक ने अपनी जान गवा दी. दरअसल, जबलपुर के नर्मदा नहीं के तट ग्वारीघाट पर एक युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए पुल से कूद तो गया, लेकिन वह फिर जिंदा बाहर नहीं निकल सका. कुछ देर बाद गोताखोरों ने उसकी लाश निकाली. यानी रील बनाने के लिए लगाई गई छलांग, मौत की छलांग साबित हुई.

पुल से कुछ ही दूरी पर मिला शव

अंकुर की उम्र 23 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह रील बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था. इस दौरान तिलवारा घाट के पुराने पुल से छलांग लगाने के बाद युवक तेज बहाव में फंस गया. जब वह काफी देर तक नर्मदा नदी से बाहर नहीं आया, तो स्थानीय गोताखोरों ने नदी में खोज युवक की खोजबीन शुरू की. इन लोगों ने युवक को खोज तो लिया, लेकिन वह जिंदा नहीं बचा सके. गोताखोरों को पुल से कुछ ही दूरी पर अंकुर का शव मिला.

एक और युवक ने गंवाई जान

कुछ लोगों का कहना है कि युवकों की दो टोलियां तिलवारा में नहा रही थी. दोनों गुटों के बीच जमकर मौज मस्ती चल रही थी, जिसमें लालमाटि का रहने वाला नीरज चौधरी नाम का एक पानी में फंस गया और अपनी जान गवा बैठा. अंकुर का वीडियो सामने आया है, लेकिन दूसरे युवक नीरज का कोई वीडियो सामने नहीं आया है. हालांकि, उसकी भी लाश निकाली गई है.

Advertisement

ये भी पढ़- "मुझे इग्नोर मत करना, मेरी बात ध्यान से सुनना"... और भेज दी पत्नी की सहेली की न्यूड फोटो

अंकुर का वीडियो आया सामने

जबलपुर के तिलवारा घाट इलाके में नर्मदा नदी पर ये पुल बना हुआ है. हालांकि, यह काफी पुराना पुल है. लिहाजा, इस पुल को अब बंद किया जा चुका है. इसी पुल से नदी में छलांग लगाने का मृतक अंकुर का वीडियो सामने आया है. हादसे के बाद तिलवारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अंकुर ने रील बनाने के लिए नदी में छलांग लगाई थी. लेकिन, वह तेज बहाव की वजह से खुद के संभाल नहीं पाया और पानी की तेज धार में समा गया. 

ये भी पढ़ें- Dalit Couple Assaulted: दलित दंपत्ति से मारपीट, फिर पहनाई उनको जूतों की माला, 10 लोगों पर FIR दर्ज

Advertisement
Topics mentioned in this article