बारिश में कच्ची सड़कें बनीं मुसीबत! गर्भवती महिला तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर लादकर 2 KM दूर जननी एक्सप्रेस तक पहुंचे परिजन

MP News: वियोसा गांव तहसील मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके बावजूद यहां आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई. भारी बारिश में कच्चा रास्ता दलदल में बदल गया है, जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के बाद वियोसा गांव में सड़कों की बदहाली एक गर्भवती महिला के लिए मुसीबत बन गई. गांव की शिखा चढ़ार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल अस्पताल और जननी एक्सप्रेस को सूचना दी, लेकिन गांव तक पक्की सड़क न होने और बारिश में रास्ते कीचड़ से लबालब होने के कारण जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंच सकी.

गर्भवती को स्ट्रेचर पर लिटा कर जननी एक्सप्रेस तक पहुंचाया गया

ऐसे में गांव के लोगों ने मिलकर शिखा को पहले 2 किलोमीटर स्ट्रेचर पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां जननी एक्सप्रेस खड़ी थी. इस दौरान महिला को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. वहीं वाहन में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ को भी परेशानी झेलनी पड़ी.

बारिश में कच्ची सड़क बनी दलदल

गांव के लोगों ने बताया कि वियोसा गांव तहसील मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके बावजूद यहां आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. बारिश में कच्चा रास्ता दलदल में बदल जाता है, जिससे गांव के लोग बारिश के मौसम में बीमार पड़ने से भी डरते हैं.

बारिश में कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिसके चलते गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर लिटा कर जननी एक्सप्रेस तक पहुंचाया गया.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत 

गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव तक पक्की सड़क बनाई जाए, ताकि बारिश के मौसम में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत न आए. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बरसात में कोई बीमार न पड़े, यही गांव के लोग भगवान से दुआ करते रहते हैं, क्योंकि अगर बारिश में कोई बीमार पड़ गया, तो अस्पताल पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

फिलहाल ग्रामीणों की मदद और जननी एक्सप्रेस की तत्परता से शिखा को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे एक बड़ा संकट टल सका, लेकिन यह घटना गांव में सड़क न होने की गंभीर समस्या को एक बार फिर उजागर कर गई है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

ये भी पढ़े: Gold in World: भारत के पड़ोसी देश में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता 'गोल्ड', आप भी ला सकते हैं अपने घर

Advertisement
Topics mentioned in this article