विज्ञापन

Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

Girlfriend on Rent: भारत के पड़ोसी देशों में आप किराए पर गर्लफ्रेंड ले सकते हैं. बता दें कि यहां के लोग ब्रेकअप या स्ट्रेस, अकेलेपन के समय खुद को हील करने के लिए इस सेवा का सहारा लेते हैं.

Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट  करने तक... जानें रेंट

Girlfriend on Rent: आज के दौर में दुनिया तेजी से बदल रही है. इसके साथ ही बदल रहे हैं रिश्ते, रिश्तों के मायने और उन्हें निभाने के तरीके. खास कर आज के समय में लव रिलेशनशिप को लेकर नए-नए ट्रेंड (Relationship Trend) देखने और सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको भी हैरानी में डाल सकता है. दरअसल, कुछ देशों में आप गर्लफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं. इतना ही नहीं इसके लिए इन देशों में अलग से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स भी बनाई गई हैं. 

इन देशों में किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड

किराए पर गर्लफ्रेंड मिलने का यह अनोखा कॉन्सेप्ट जापान से शुरू हुआ था, लेकिन आज के समय में ये चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों में भी ये कॉन्सेप्ट काफी फेमस और आम हो चुका है. इतना ही नहीं इन देशों में अलग-अलग ऐप्स के जरिए अपनी पसंद के अनुसार गर्लफ्रेंड्स को किराए पर बुक कर सकते हैं. ये गर्लफ्रेंड एकदम प्रोफेशनल होती हैं. हालांकि आप इसे कुछ समय के लिए ले सकते हैं.

'Rent-a-Girlfriend' सिस्टम कैसे काम करता है?

बता दें कि जापान में इस सेवा की शुरुआत कुछ कंपनियों ने की थी. ये कंपनियां प्रोफेशनल गर्ल्स को ट्रेन करती हैं, जो अपने कस्टमर के साथ समय बिताती हैं. हालांकि आपको सिर्फ सोशल इंटरैक्शन (Social relation) की सुविधा दी जाएगी. यानी इन गर्लफ्रेंड का काम ग्राहकों के साथ डिनर डेट (Dinner Date) पर जाना, मूवी देखना, शॉपिंग करना, फैमिली फंक्शन अटेंडेंट (Family Function Attendant) करना, ट्रैवल या फिर सिर्फ बातचीत करने तक ही सीमित होता है.

कैसे किराए पर बुक कर सकते हैं गर्लफ्रेंड्स

ग्राहक को सीधे ऐप पर जाना होता है. इसके बाद इन प्रोफेशनल गर्ल्स की तस्वीरें, आदतें, पसंद-नापसंद और भाषा के आधार पर अपने लिए गर्लफ्रेंड चुन सकते हैं. इसके बाद आप एक टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं. वहीं निर्धारित समय पर लड़की क्लाइंट से मिलती है.

कितना होता है किराए पर गर्लफ्रेंड्स रेंट?

अगर आप किराए पर गर्लफ्रेंड्स बुक करते हैं तो रेंट लड़की के एक्सपीरिएंस के हिसाब से और आप किस काम के लिए गर्लफ्रेंड बुक कर रहे हैं (जैसे डेट पर जाना, परिवार से मिलना या बस बातें करना), इसे ऑपशन को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है. बता दें कि जापान में आमतौर पर 1 घंटे के लिए 4,000 येन (करीब 2508.80 रुपये) से लेकर 10,000 येन (करीब 6,273 रुपये) तक प्रोफेशनल गर्ल्स का चार्ज किया जाता है. वहीं दिनभर के लिए 30,000 से 50,000 येन तक किराया देना होता है. हालांकि ट्रैवल, खाना-पीना, मूवी टिकट जैसी सुविधाओं का खर्च भी ग्राहक को अलग से भुगतान करना पड़ता है.

ये भी पढ़े: Cheapest Gold World: इस देश में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता 'गोल्ड', आप भी ला सकते हैं भारत, बस ये शर्त करना होगा पूरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close