Madhya Pradesh Crime News: जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सुबह करीब 4 बजे वॉशरूम के लिए घर से बाहर निकली 17 वर्षीय किशोरी पर युवक (22 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. किशोरी की चीख सुनकर उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे. तब तक वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. परिजन उसे तत्काल पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
किशोरी ने शादी से मना किया तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
मृतका पाटन के शासकीय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी. वहीं आरोपी राकेश कुमार गांव में ही रहता है और प्राइवेट जॉब करता है. जानकारी के अनुसार, वो लंबे समय से किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहा था और जबरन शादी का दबाव बना रहा था. किशोरी ने कई बार इसका विरोध किया और यहां तक कह दिया था कि यदि वह परेशान करना नहीं छोड़ेगा तो पुलिस में शिकायत करेगी.
युवक शादी के लिए बना रहा था दबाव
दो दिन पहले भी राकेश ने किशोरी को स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर शादी के लिए दबाव बनाया था. किशोरी के इनकार करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. सुबह जब किशोरी घर से बाहर निकली, उसी समय पहले से छिपकर बैठे राकेश ने उस पर दो-तीन बार कुल्हाड़ी से वार किया और फरार हो गया. किशोरी के परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है. पिता किसान हैं. वारदात के बाद ग्राम सकरा में शोक की लहर है.
आरोपी युवक की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की शिकायत पर आरोपी राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किशोरी द्वारा छेड़खानी का विरोध किए जाने के बाद राकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े: वन विभाग के 2 अधिकारियों के कहने पर बाघ का शव जलाया, 6 चौकीदार गिरफ्तार, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड