जबलपुर में किसान की सनसनीखेज हत्या, खेत पर सुबह-सुबह खून से लथपथ मिला शव

Jabalpur Murder News: जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय किसान रवि शंकर पटेल की हत्या कर दी गई. उनका शव खेत में खून से लथपथ मिला. परिवार का मानना है कि हत्या चोरों ने की होगी, लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Crime News: जबलपुर जिले में एक किसान की सनसनीखेज हत्या कर दी. बरेला थाना क्षेत्र के परपरा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान रवि शंकर पटेल की लाश खून से लथपथ मिली है. रवि रात को खेत में ही सो गए थे. जब वह सुबह घर नहीं पहुंचे तो परिवार खेत पर पहुंचा. वहां खून लथपथ पड़ा शव देख हड़कंप मच गया. शरीर पर चोट के भी निशान थे.

उन्होंने आशंका जताई कि हत्या चोरों ने की है. हालांकि उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

मैहर जिले में मौसी की दुष्कर्म के बाद हत्या

मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने बक्से में बंद मिली महिला के शव के मामले को 48 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका का भतीजा है. उसने पहले मौसी को बेहोश कर दुष्कर्म किया, फिर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लोहे के बक्से में छिपा दिया.

क्या था मामला

दरअसल, बीते 31 अगस्त को सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवी जी चौकी में दर्ज कराई थी. तलाश के दौरान जब पुलिस ने घर का ताला तोड़कर जांच की, तो कमरे में खून के धब्बे मिले. इसके साथ ही लोहे के बक्से से बदबू आने पर जब ताला तोड़ा गया, तो उसमें अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने पड़ताल में मृतका के करीबी रिश्तेदारों पर फोकस किया. इस दौरान संदेह ग्राम तिघरा निवासी 22 वर्षीय किशन चौधरी पर गया, जो मृतका की बहन का बेटा है. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सतना में छात्र की गोली मारकर हत्या, चाय की दुकान पर हुई घटना; सामने आई वजह

Topics mentioned in this article