Jabalpur: डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे भेजे गए जेल, पैतृक आवास से मिली थी बाघ की खाल, भ्रष्टाचार का भी आरोप

Jabalpur News: EOW ने जगदीश सरवटे के घर और कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी. इसमें करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur Deputy Commissioner Jagdish Sarwate: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश सरवटे (Jagdish Sarwate) को शनिवार को न्यायालय ने जेल भेजने का आदेश दिया. सरवटे पर आय से अधिक संपत्ति रखने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप हैं. बीते महीने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने उनके घर और कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी. इसमें करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ.

जांच में पता चला कि सरवटे ने भोपाल के बाग मुगलिया में आलीशान मकान, कान्हा में रिसॉर्ट, मंडला और बांधवगढ़ में होटल सहित कई जगह संपत्ति खड़ी कर रखी है. छापे के दौरान उनके घर से महंगी विदेशी शराब और विलासिता की वस्तुएं भी मिली थीं.

सरवटे के पैतृक आवास से बाघ की खाल बरामद

छापेमारी के दौरान सरवटे के पैतृक आवास से बाघ की खाल बरामद की गई थी. पूछताछ में सामने आया कि परिवारजन पूजा-पाठ में इस खाल का उपयोग करते थे. इस पर वन विभाग ने सरवटे और उनकी मां सावित्री बाई के खिलाफ केस दर्ज किया. सावित्री बाई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सरवटे फरार हो गए थे.

अदालत में अचानक पेश हुए सरवटे

शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम में सरवटे अदालत में अचानक पेश हुए और जमानत याचिका दायर की.सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी और उन्हें जेल भेज दिया.

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों से ये हुआ था बरामद

बता दें कि EOW की टीम ने 22 जुलाई 2025 को सरवटे के शंकर शाह नगर स्थित सरकारी आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. सरकारी आवास के अलावा भोपाल, सागर, मंडला के स्थित उनके अन्य ठिकानों पर टीम ने दबिश दी थी. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, महंगी शराब की कई बोतलें, बाघ की खाल मिले थे.

Advertisement
  • EOW की जांच में मिली डिप्टी कमिश्नर के घर से एक लाख से ज्यादा की महंगी शराब की 56 बोतलें मिली थी.
  • मंडला में  जगदीश सरवटे का आलीशान रिसोर्ट और जमीन भी मिली थी.
  • एनएच 30 बबेहा में जायका नामक एक ढाबा भी मिला था.
  • कान्हा में जमीन और निर्माणाधीन रिसोर्ट भी मिली थी.
  • कान्हा के होटल के अलावा एक ढाबा मिला था.
  • सरवटे और उनके परिजनों के 10 बैंक खातों का भी पता चला था.
  • 10 कमरों का निर्माणाधीन रिसोर्ट ओर दुकानें मिली थी.
  • इसके अलावा मोचा गांव में जमीन और मकान मिली थी.

ये भी पढ़े: नितिन गडकरी को बधाई... मोहन सरकार पर साधा निशाना, फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ का सियासी वार

ये भी पढ़े: Ratlam: त्योहारों को लेकर रतलाम पुलिस अलर्ट, SP अमित कुमार ने शहर का किया निरीक्षण, विशेष गश्त के दिए आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article