नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलर्स को किया घायल और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा तीन बैग लेकर हुए रफू-चक्कर

Jabalpur Crime News: ज्वेलर्स सोनी सोने-चांदी के आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर दुकान से बाहर निकले. इसी दौरान पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टे की नोंक पर बैग छीन ली और फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने ज्वेलर्स के कंधों पर गोली मारी. इसके बाद ज्वेलर्स के बेटे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur News: जबलपुर (Jabalpur) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. ताजा मामला पनागर का है, जहां मंगलवार रात नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी से फिल्मी स्टाइल में लूट को अंजाम देते हुए गोली और चाकू से हमला कर आभूषणों से भरे तीन बैग लूट लिए.

सोने-चांदी के आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर दुकान से निकले ज्वेलर्स

घटना पनागर के कमानिया स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी और उनके बेटे संभव सोनी के साथ हुई. रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद संभव सोनी सोने-चांदी के आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर मेन रोड स्थित दुकान से जयप्रकाश वार्ड स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टे की नोंक पर बैग छीनने की कोशिश की.

बदमाशों ने ज्वेलर्स को मारी गोली

सुनील सोनी ने जब विरोध किया तो एक बदमाश ने सीधे गोली चला दी, जो उनकी कंधे में जा लगी. गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़े. बेटे संभव ने शोर मचाया तो दूसरे बदमाश ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाश करीब आधे घंटे से दुकान और आसपास के इलाके की रेकी कर रहे थे. मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और लहूलुहान पिता-पुत्र के सामने ही तीनों बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और बदमाशों की तलाश में टीमें जुटाई गई हैं. घटना ने एक बार फिर पनागर में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.

ये भी पढ़ें: DSP Success Story: जिसे दुनिया कहती थी बोझ, उसकी काबिलियत से लोगों को बदलनी पड़ गई अपनी सोच, जानिए नेहा प्रजापति की स्टोरी

Advertisement
Topics mentioned in this article