Jabalpur Crime: व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारी के बेटे का अपहरण करने की मिस्ट्री, पुलिस ने बताई अलग कहानी

Jabalpur Kidnapping News: इंडियन आर्मी के लिए गाड़ी बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री के एक कर्मचारी के 10 साल के बेटे की अपहरण की कोशिश की गई. इसमें दो बदमाश पकड़े गए. पुलिस ने अपने बयान में पूरी कहानी ही पलट कर रख दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामले में पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित पिता

Jabalpur News in hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. इंडियन आर्मी के लिए गाड़ी बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री के एक कर्मचारी के 10 साल के बेटे का बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपहरण (Kidnapping) करने का प्रयास किया. लेकिन, बच्चे के शोर मचाने पर फैक्ट्री के गार्ड्स ने दो बदमाशों को दबोच लिया. अपहरण के इस मामले में पुलिस एक नई कहानी बता रही है. एडिशनल एसपी का कहना है कि नशे के आदि बदमाशों ने नशे के लिए बच्चे से पैसे मांगे और नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की.

मैदान में खेल रहा था कर्मचारी का बच्चा

व्हीकल फैक्ट्री के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले व्हीएफजे कर्मचारी रवि रंजन का 10 साल का बेटा हर्ष रंजन अपने दोस्तों के साथ फैक्ट्री गेट के सामने मैदान में बास्केट बॉल खेल रहा था. तभी, बदमाशों ने अचानक उसके सिर पर चोट पहुंचाते हुए जबरन बाइक पर बिठाकर अपहरण करने का प्रयास किया. बच्चे के शोर मचाने पर फैक्ट्री के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि तीसरा साथी बदमाश फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें :- नर्स ने डिलीवरी के बाद घरवालों से कराया बेड साफ, कलेक्टर ने कर दिया सस्पेंड

पुलिस की कहानी है अविश्वसनीय

अपहरण की कोशिश के इस मामले में पुलिस एक नई कहानी बता रही है. जिला के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि नशेलची बदमाश लड़कों ने नशे के लिए 10 साल के मासूम से पैसे मांगे और नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की. पुलिस की इस कहानी में यह बात समझ से परे है कि बदमाश लड़के छोटे-छोटे बच्चे, जो मैदान में खेल रहे थे, उनसे पैसे क्यों मांगेंगे. पुलिस पर आरोप लग रहा है कि अपहरण की घटना दर्ज न करनी पड़े इसलिए पुलिस इस मामले को मारपीट बताकर निपटाना चाहती है. 

ये भी पढ़ें :- उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक