जबलपुर में पुल से गिरी स्कॉर्पियो, चार की मौत; धार में यात्रियों से भरी बस भी 15 फीट नीचे गिरी

Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के धार और जबलपुर जिले में हादसे हो गए. एक जगह स्कॉर्पियो कार पुल से नीचे गिर गई. वगीं, एक यात्रियों से भरी बस गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर में पुल से गिरी कार.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दो जिलों में दो जगहों पर गंभीर हादसे हुए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोग घायल हुए हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर है.

पहला हादसा

जबलपुर जिले में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज स्कॉर्पियो कार सोमती नहर के पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. कार में कुल छह लोग सवार थे. इनमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए हैं. कार में एक बकरा भी सवार था. कार में सवार सभी लोग चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे. चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से मुश्किल से शवों को बाहर निकाला था.

Advertisement

दूसरा हादसा

धार जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीथमपुर के पास बस सड़क से 15 नीचे गिर गई. बस राजपुर से इंदौर जा रही थी. हादसे में सभी यात्री घायल हो गए, जबकि दो बुर्जग यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद खेत मे काम कर राकेश और उनके परिवार के सदस्यों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को पीथमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को 108 एंबुलेंस से इंदौर रेफर किया है. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. बस के आगे के हिस्से का पार्ट टूटने से यह हादसा हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए चलाना पड़ा था स्पेशल अभियान