जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चला प्रशासन का बुलडोजर, खाली कराई 7 एकड़ जमीन, 60 दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण

Jabalpur Bulldozer Action: प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन उन लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Bulldozer Action: जबलपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई अब ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है. सिहोरा ब्लॉक के जुनवानी कला (बरगवा) गांव में 25 लाख रुपये कीमत की 7 एकड़ सरकारी जमीन को खाली कराया गया. इस जमीन पर करीब 35 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. बता दें कि चार हजार स्क्वायर फीट में पक्का का निर्माण किया गया था, जिसे अब प्रशासन ने तोड़ दिया है. वहीं बाकी जमीन पर फसल लगाई गई थी, जिसे भी हटाया गया है.

बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किए गए. बुलडोजर का यह एक्शन एसडीएम रूपेश सिंघई के निर्देश पर किया गया है. बता दें कि गांव के खसरा नंबर 76, 90, 91, 164, 202 सहित अन्य खसरों की सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अवैध कब्जा था. भरत लाल, बुद्ध कोल, ब्रजलाल सहित करीब 35 लोगों ने यहां पक्का निर्माण कर लिया था और खेती भी की जा रही थी.

Advertisement

नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा

प्रशासन ने पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया. इधर, मझोली क्षेत्र में भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 60 दुकानों से अवैध शेड हटवाए. दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

प्रशासन की सख्त चेतावनी

एसडीएम रूपेश सिंघई ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों में आक्रोश

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया. वहीं विरोध प्रर्दशन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिसके बाद इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया. 

ये भी पढ़े: जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर का ऐसा आतंक ! जेल प्रहरी को इतना सताया कि घर छोड़ने को हुआ मजबूर

Topics mentioned in this article