जबलपुर के अंकित सेन ने बढ़ाया देश का मान, यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा

जबलपुर के रहने वाले अंकित सेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया है. अंकित ने यह तिरंगा 15 अगस्त की सुबह 5:30 बजे फहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अंकित सेन ने माउंट एल्ब्रुस को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया.
जबलपुर:

जबलपुर के माउंटेन मैन के नाम से मशहूर अंकित सेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया है. अंकित ने यह तिरंगा 15 अगस्त की सुबह 5:30 बजे फहराया था. अंकित ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने का आह्वान किया था. तभी हमने सोचा कि कुछ अनोखा और नया होना चाहिए. इसलिए मैंने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस से तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड की.

तिरंगे के साथ सेल्फी ली.

मजदूर का बेटा है अंकित सेन

अंकित सेन मध्य प्रदेश के जबलपुर के पड़रिया तहसील के मझौली के रहने वाले मजदूर का बेटा है. दरअसल, पिता की मासिक आय मात्र 6000 रुपए है. वहीं अब जबलपुर में अंकित सेन माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

एडवेंचर का जुनून

अंकित सेन को एडवेंचर का जुनून है. हालांकि इससे पहले भी वह कई पहाड़ों की चोटी को फतह कर चुका है. अंकित ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस पर देश की आजादी का तिरंगा फहराने का संकल्प लिया था जो 15 अगस्त, 2023 को यह सपना साकार किया.

Advertisement

26 जनवरी को अफ्रीका में झंडा फहराया था अंकित 

बता दें कि इससे पहले अंकित ने 26 जनवरी, 2023 को अफ्रीका की सबसे उंचे पर्वत माउंट क्लींजारो पर तिरंगा झंडा फहराया था, लेकिन अब अंकित का सपना माउंट एवरेस्ट पर भारत का झंडा फहराना है. वहीं पिछले दिनों अंकित जम्मू कश्मीर से अयोध्या तक साइकिल पर निकाली गई 'राम यात्रा' में भी भाग लिया था.

Advertisement

शिखर माउंट एल्ब्रुस को फतह कर 15 अगस्त को फहराया तिरंगा झंडा.

एनडीटीवी को अंकित ने भेजा संदेश

अंकित सेन ने  एनडीटीवी को संदेश भेजकर कहा कि यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस जो 5642 मीटर ऊंचा है पर आज 15 अगस्त को मैने सुबह 5.30 बजे में जाकर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.आप सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहे.

महापौर ने किया प्रेरित

बता दें कि अंकित सेन को यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस को फतह करने के लिए जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने प्रेरित किया.

कैसा है माउंट एलब्रुस

माउंट एल्ब्रुस यूरोप महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है. इसके साथ ही यह सुप्त ज्वालामुखी भी है. बता दें कि यह पर्वत कॉकस क्षेत्र की कॉकस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जिसकी ऊंचाई 5642 मीटर है. इस  पर्वत श्रृंखला के दो पर्वत शिखर हैं.पश्चिमी पर्वत शिखर जो 18510 फीट ऊंचा है और पूर्वी शेखर जो 18442 फीट ऊंचा है. वहीं इस पर्वत शिखर के पास से यूरोप और एशिया की सीमा गुजरती है. 

ये भी पढ़े: 15 अगस्त पर शिवराज का ऐलान- सभी को घर और सभी को इलाज की सुविधा देगी सरकार


 

Topics mentioned in this article