Crime: शराब पीने के लिए रुपये न देना पड़ा महंगा, आरोपी ने किन्नर पर चाकू से कर दिया हमला

MP Crime News: किन्नर पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराब पीने के लिए रुपये देने से मना कर दिया था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
किन्नर पर चाकू से कर दिया हमला

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय किन्नर (Transgender) पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी मानस द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और घायल किन्नर को सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया. 

ये भी पढ़ें- NEET UG में धांधली पर स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, MP के स्टूडेंट्स ने NDTV पर बयां किया अपना दर्द

प्राथमिकी दर्ज की गई

पुलिस अधिकारी मानस ने बताया कि आरोपी आशीष यादव ने उस पर चाकू से हमला किया था.उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 327 (पैसे ऐंठने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है. द्विवेदी ने कहा, ‘‘हम आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और रंजिश के पहलू से जांच कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- Monsoon 2024: अब होगी अच्छी बारिश! MP में यहां दिखाई दिए सुनहरे मेंढक, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gwalior: ठेकेदार की लापरवाही... ऊर्जा मंत्री के जिले में ही जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं बिजली कर्मचारी


 

Topics mentioned in this article