जबलपुर में पार्षद पर लगा प्रताड़ना का आरोप, प्रॉपर्टी डीलर ने जहर खाकर सुसाइड का किया प्रयास  

MP News: जबलपुर में पार्षद पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड करने का प्रयास किया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर संजय पटेल ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पुलिस को दिए प्रारंभिक बयान में उन्होंने गढ़ा क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद मनीष पटेल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के लोधी मोहल्ला का है. 

ये है मामला

संजय के अनुसार एक प्रॉपर्टी विवाद का मामला कोर्ट में लंबित था, जिसकी जानकारी पार्षद मनीष पटेल को मिली. उन्होंने मामला वापस लेने के लिए प्लॉट और नगद राशि देने का आश्वासन दिया. संजय का कहना है कि पार्षद की बातों में आकर उन्होंने केस वापस ले लिया, लेकिन बाद में मनीष पटेल ने वादा पूरा करने से इंकार कर दिया. इस कारण मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया.

पार्षद ने आरोपों को बताया निराधार 

पार्षद मनीष पटेल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी बस पलटी, खिड़कियां और कांच तोड़कर घायलों को निकाला गया बाहर

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में ‘गौधाम योजना' की शुरुआत, CM बोले- पशुधन सुरक्षा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा संबल

Topics mentioned in this article