MP के इस नेता ने बागेश्वर धाम के प्रमुख के खिलाफ कर दिया ये पोस्ट, FIR हुई दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इन पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा (Rajesh Kumar Varma) को भारी पड़ गया. इनके खिलाफ हुई शिकायत के बाद जबलपुर के पनागर थाना में  एफआईआर दर्ज हो गई है.   

ये है मामला 

दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने  बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Dheerendra Shastri) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होनें फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया था.

पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम के संबंध में कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं. इसकी शिकायत दीपांशु नामदेव नाम के एक व्यक्ति ने पनागर थाने में की थी. 

ये भी पढ़ें MP फिर शर्मसार!  महिला से फुटपाथ पर रेप, लोग बनाते रहे Video, Viral होते ही ये एक्शन

ये आरोप लगाए 

शिकायतकर्ता दीपांशु नामदेव ने आरोप लगाया कि आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा द्वारा शेयर की गई पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ असभ्य और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है. जिसके चलते हमारी भावना आहत हुई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में अफसर पर हमला! इस बात पर गुस्साए युवक ने फोड़ा सिर, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


 

Topics mentioned in this article